19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-घर तक निःसंतानता की अलख जगे ऐसी सोच रख खोले पूरे देश में 50 हॉस्पिटल, म‍िल‍िए..उदयपुर से येे अलख जगाने वाले डॉ. मुर्डिया से..

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
indira ivf

घर-घर तक निःसंतानता की अलख जगे ऐसी सोच रख खोले पूरे देष में 50 हॉस्पिटल

उदयपुर. भारत में अभी भी निःसंतानता को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है जिसकी वजह से काफी सारी महिलाएं मां बनने से वंचित रह जाती हैं। देश में निःसंतानता की दर 10 -15 फीसदी तक है जिसमें से 40-50 प्रतिशत निःसंतानता के लिए महिला जिम्मेदार हैंं और 30-40 प्रतिशत पुरुषों की भी भागीदारी है। येे कहना हैै इंद‍िरा आईवीएफ ग्रुुुप के चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया का। उन्‍होंने बताया कि पूरे विश्व में निसंतानता की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है जिसका की समय रहते उपचार किया जाए तो इस समस्या से निपटा जा सकता है।
देश में अपने 50 सेन्टर खोलने के पीछे उनका यही मकसद है कि लोगों को उचित मूल्य पर इलाज उनके नजदीक ही मिल जाए। उनके अनुसार हर 6 में से एक दम्पती निःसंतानता की समस्या से जूूझ रहा है और उन्हें उचित मार्गदर्शन व इलाज नहीं मिल पाता है जिसके चलते वह अपना कीमती समय व पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं।

उन्होंने बताया कि इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड के पूरे देश में 50 हॉस्पीटल हो गए हैंंं।। 49वां सेन्टर का भव्य शुभारंभ ठाकुरपुुकुर कोलकात्ता में 545, डायमण्ड हारबर रोड़, एच.डी.एफ.सी. बैंक के ऊपर व 50 वां सेंटर गुरुग्राम में पिज्जा हट के पास, सेक्टर 14 कॉमर्शियल मार्केट, पुरानी दिल्ली रोड़ में किया। इस खुशी के मौके परयह गु्रप देश में और भी अधिक सेन्टर खोलेगा। डॉ. मुर्डिया ने कहा कि आईवीएफ प्रक्रिया के दौरान सफलता दर में भू्रण वैज्ञानिक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि समय के साथ-साथ महिला के अण्डों की गुणवत्ता काफी प्रभावित होती है जिसकी वजह से सफलता दर काफी हद तक प्रभावित होती है। इस गु्रप की सफलता दर 70 प्रतिशत से भी अधिक है जो कि अपने आप में एक मिसाल है।

READ MORE : बेटी की शादी के सिलसिले में मुकेश अम्बानी आए उदयपुर, फिर पहुंचे श्रीनाथजी के दर्शन करने, देखें वीडियो

15 अगस्‍त तक निशुल्‍क परामर्श

समय-समय पर विभिन्न जगहों पर शिविर लगा कर काफी निःसंतान दम्पत्तियों को जागरूक किया है । इस ऐतिहासिक मौके पर व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गु्रप की तरफ से सभी केन्द्रों पर मरीजोंं को निःशुल्क परामर्श 15 अगस्त तक दिया जाएगा। डॉ. मुर्डिया ने 1975 में एमबीबीएस किया और 1982 में पैथोलोजी में एमडी की डिग्री प्राप्त की। एक कमरे से शुरू किया गया उनका प्रयास अब बन गया है पूरे देश में जन जागरूकता की मिसाल। निःसंतानता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।


इन्दिरा आईवीएफ केन्द्र पर डॉक्टर्स को विशेष ट्र्रेेन‍िंंग दी जाती है एवं अन्तरराष्‍ट्रीय मापदण्डों पर वो खरे उतरे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है।
डॉ. अजय मुर्डिया, इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के संस्थापक

INDIRA IVF , UDAIPUR" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/13/dr_ajay_sir_3255383-m.jpg">