15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्‍थान सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अब अपनाया ये अनूठा तरीका, देखें वीडियो

एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत समिति परिसर में सरकार ने लगाई बडी स्क्रीन

2 min read
Google source verification
led display

हंसराज सरणोत/ फलासिया. प्रदेश की भाजपानीत सरकार अब अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बडी-बडी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन का सहारा ले रही हैं । सरकार ने इसके लिए प्रदेश की समस्त पंचायत समिति परिसरों में बाहर की ओर ये एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगवानी प्रारंभ कर दी हैं, जिससे इन कार्यालयों में आने वाले आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जा सके ।

झाड़ोल पंचायत समिति परिसर में भी ऐसी ही एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई हैं जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गई । गत माह प्रदेश सरकार के आईटी सेल द्वारा प्रदेश की समस्त पंचायत समितियों में बडी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे सरकार द्वारा स्वीकृत करते हुए बजट भी जारी कर दिया गया । सरकार के आदेश मिलने के बाद से ही पंचायत समिति परिसरों में ऐसी बडी एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया । सात दिन पूर्व झाड़ोल पंचायत समिति परिसर में भी ऐसी ही एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगवाने के लिए बडी ट्रक में सामान पहुंचाया गया था । लगभग चार घंटों की मशक्तत के बाद जैसे-तैसे सामान उतारने के बाद तकनीकिे कर्मचारीयों ने हाथोहाथ एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन का ईंस्टालेशन भी कर दिया । शुक्रवार से इस एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन पर सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिखाना प्रारंभ भी हो गया ।

READ MORE : video: उदयपुर की इस नन्‍ही बेटी को राष्‍ट्र्र्र्पति करेंगे पुरस्कृत, बाल दिवस पर मिलेगा सम्‍मान

जानकारों के अनुसार पंचायत समिति परिसर में ही ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, मनरेगा योजना, महिला एवं बाल विकास परियेाजना सहित अन्य विभागों के कार्यालय होने के कारण दिन भर ग्रामीणों की आवाजाही लगी रहती हैं, इसी को देखते हुए इन एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन को पंचायत समिति परिसर में लगाया जा रहा हैं । इधर, विकास अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि सरकार अपनी योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने के लिए ये सारी कवायद कर रही हैं ।