19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखाड़िया रंगमंच पर द इंफॉर्मर : पुलिस मित्र फिल्म का प्रीमियर

सुखाड़िया रंगमंच में प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की ओर से निर्मित फिल्म द इंफॉर्मर : पुलिस मित्र फिल्म के प्रीमियर का आगाज किया गया। ड्रग्स के दुष्परिणामों को दर्शाती इस फिल्म के माध्यम से युवा पीढ़ी जागरूक करने का प्रयासकिया गया है।

2 min read
Google source verification
सुखाड़िया रंगमंच पर द इंफॉर्मर : पुलिस मित्र फिल्म का प्रीमियर

सुखाड़िया रंगमंच पर द इंफॉर्मर : पुलिस मित्र फिल्म का प्रीमियर

उदयपुर. सुखाड़िया रंगमंच में प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की ओर से निर्मित फिल्म द इंफॉर्मर : पुलिस मित्र फिल्म के प्रीमियर का आगाज किया गया। ड्रग्स के दुष्परिणामों को दर्शाती इस फिल्म के माध्यम से युवा पीढ़ी जागरूक करने का प्रयासकिया गया है। फिल्म निर्माता हिमांशु राजावत ने बताया कि फिल्म की विषयवस्तु राजस्थान सरकार की पुलिस मित्र योजना पर आधारित है। इसमें बताया है कि किस तरह से पुलिस मित्र बनकर समाज से अपराध रोकने में सहयोग किया जा सकता है। कम लागत से तैयार की इस फिल्म के कलाकार स्थानीय हैं और इसमें ऐसे लोगों ने अभिनय किया है जो पहली बार कैमरे के सामने आए हैं। कल्याण स्टूडियो कपासन के बैनर तले तैयार की गई इस फिल्म का निर्माण स्वयं हिमांशु सिंह राजावत की ओर से किया गया है। निर्देशन प्रवीण वैद्य ने किया है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग उदयपुर के शायर व गीतकार कपिल पालीवाल ने लिखा एवं संगीतबद्ध किया है। इसको आवाज उदयपुर के दिनेश वर्मा ने दी है। अतिथि नगर निगम महापौर जीएस टांक, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व एसपी भुवनभूषण, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हिम्मतसिंह देवल आदि मौजूद रहे। राजावत ने अपने और अपने साथियों के अनुभवों पर लिखी है। पटकथ प्रवीण बैद ने तैयार की। प्रोडक्शन टीम में दिनेश एमएन (आईपीएस), दीपक भार्गव (आईपीएस), टाइगर 4 सिक्योरिटी और ड्राइव डिजिटल जयपुर का सहयोग मिला है।

फिल्म सराहनीय प्रयास

इस दौरान बतौर अतिथि शामिल हुए पुलिस महानिरीक्षक अजयपालसिंह लांबा ने कहा कि राज्य में समुदाय आधारित पुलिसिंग को मजबूत करने और एक अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में द इंफॉर्मर: पुलिस मित्र फिल्म सराहनीय प्रयास है। इससे प्रदेश में जनजागरूकता पैदा होगी। लांबा ने कहा कि युवा पीढ़ी आज धुम्रपान, ड्रग्स आदि नशों की लत से बर्बाद हो रही है और इससे उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। ड्रग्स के दुष्परिणामों को दर्शाती इस फिल्म के माध्यम से युवा पीढ़ी जागरूक हो इस दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने फिल्म निर्माण में लगी पूरी टीम के साथ राजावत द्वारा इस फिल्म के निर्माण के लिए की गई पहल के लिए सराहना की।