23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल बचाने की पहल, नहीं काटेंगे पेड़, करेंगे रक्षा

कुराबड़ क्षेत्र के 11 गांवों के ग्रामीणों ने केसर छिड़काव कर लिया पौधों के संरक्षण का संकल्प

less than 1 minute read
Google source verification
Initiative to save forest, will not cut trees,

जंगल बचाने की पहल, नहीं काटेंगे पेड़, करेंगे रक्षा

गींगला. (उदयपुर). पर्यावरण बचाने के लिए कई संगठन और पर्यावरण प्रेमी नित्य प्रयासरत है, ऐसे में ग्रामीण भी अनोखे तरीके से संरक्षण का संकल्प लेकर बचाव में आगे आए है। कुराबड़ पंचायत समिति के खंखेरिया माताजी शक्तिपीठ पर ध्वजा चढ़ाने के कार्यक्रम के दौरान वृक्षों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान क्षेत्र के 11 गांवों के आदिवासी भाई बहनों ने टीम सेटिस्फैक्शन के संस्थापक डॉ. सतीश कुमार आमेटा एवं गांव के पंच मोतबिरो के नेतृत्व में पहाड़ पर पहले से टीम द्वारा लगाए गए लगभग 300 वृक्षों पर माता जी की केसर का छिड़काव किया एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। यहां पेड़ काटने या पेड़ो को नुकसान पहुंचाने पर 1100 रुपए के जुर्माने का प्रावधान पूर्व में ही ग्रामीणों द्वारा किया गया है।
मेला स्थगित, पौधरोपण कार्यक्रम हुआ
गौरतलब है कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते मेला समिति के द्वारा यहां होने वाले मेले का आयोजन स्थगित रखा गया। ग्रामवासियों, टीम सेटिस्फैक्शन, मेला समिति एवं हनुमान युवा मंडल द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 11 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए। इस अवसर पर कुराबड़, परमदा, चोटिया, जुड़, बांडी मगरी, नवल सिंह जी का गुड़ा, पिण्डोलिया, कच्छेर, कियावतों का फला आदि गांवों के प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग