
चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर एक ओर जहां देश सहित पूरे विश्व में योग का ज्वार उमड़ रहा था। वहीं झीलों की नगरी के निकटवर्ती कैलाशपुरी के पास रामा गांव के गोपाल डांगी के इरादे कुछ नई बुलंदियां छूने को मचल रहे थे। जिसके लिए वे काफी समय पूर्व से तैयारियों में जुटे हुए थे। एेसे में गुरुवार को उन्होंने 150 मिनट में चार योगासनों में नए कीर्तिमान कायम कर अपना और लेकसिटी का नाम ऊंचा किया।

उनकी इस उपलब्धी पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, यूआईटी चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली, मेयर चन्द्र सिंह कोठारी, जिला नोडल अधिकारी बाबु लाल जैन ने सम्मानित किया।

गौरतलब है कि गोपाल ने पहले 33 मिनट 33 सैकन्ड तक निरन्तर बन्ध पद्मासन में योग मुद्रा लगाकर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किया।

इसके बाद 1200 सैकन्ड में 3252 बार भस्त्रिका करने के साथ 3 मिनट 20 सैकन्ड में 100 हनुमान दन्ड के अलावा 60 मिनट में 821 बार निरन्तर हनुमत दन्ड लगा कर एक साथ कुल चार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी वे द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी ग्राउंड में 121 मिनट निरन्तर शीर्षासन कर तथा तृतीय अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में गुजरात सरकार व पतंजलि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में स्वामी रामदेव के सानिध्य में 3 घन्टे 33 मिनट 33 सैकन्ड तक शीर्षासन कर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।