13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के गोपाल ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया कुछ ऐसा, एक साथ बना डाले चार विश्व रिकॉर्ड, बढ़ाया लेकसिटी का मान, देखें तस्वीरें

- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेकसिटी को मिला मान  

2 min read
Google source verification
international Yoga Day World Record In Udaipur

चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर एक ओर जहां देश सहित पूरे विश्व में योग का ज्वार उमड़ रहा था। वहीं झीलों की नगरी के निकटवर्ती कैलाशपुरी के पास रामा गांव के गोपाल डांगी के इरादे कुछ नई बुलंदियां छूने को मचल रहे थे। जिसके लिए वे काफी समय पूर्व से तैयारियों में जुटे हुए थे। एेसे में गुरुवार को उन्होंने 150 मिनट में चार योगासनों में नए कीर्तिमान कायम कर अपना और लेकसिटी का नाम ऊंचा किया।

international Yoga Day World Record In Udaipur

उनकी इस उपलब्धी पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, यूआईटी चेयरमैन रविन्द्र श्रीमाली, मेयर चन्द्र सिंह कोठारी, जिला नोडल अधिकारी बाबु लाल जैन ने सम्मानित किया।

international Yoga Day World Record In Udaipur

गौरतलब है कि गोपाल ने पहले 33 मिनट 33 सैकन्ड तक निरन्तर बन्ध पद्मासन में योग मुद्रा लगाकर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किया।

international Yoga Day World Record In Udaipur

इसके बाद 1200 सैकन्ड में 3252 बार भस्त्रिका करने के साथ 3 मिनट 20 सैकन्ड में 100 हनुमान दन्ड के अलावा 60 मिनट में 821 बार निरन्तर हनुमत दन्ड लगा कर एक साथ कुल चार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

international Yoga Day World Record In Udaipur

ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी वे द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी ग्राउंड में 121 मिनट निरन्तर शीर्षासन कर तथा तृतीय अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में गुजरात सरकार व पतंजलि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में स्वामी रामदेव के सानिध्य में 3 घन्टे 33 मिनट 33 सैकन्ड तक शीर्षासन कर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।