
तहसीलदार के आकस्मिक निरीक्षण में मिली अनियमितताएं
उदयपुर/ झाड़ोल. तहसीलदार व नायब तहसीलदार की ओर से क्षेत्र स्थित राजकीय व्यवस्थाओं को लेकर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। उपखण्ड अधिकारी जितेंद्र पांडे के निर्देश पर तहसीलदार मनसुख डामोर व नायब तहसीलदार पर्वतसिंह ने शनिवार को एक दर्जन से अधिक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र के कई कार्यालय बंद मिले तो बहुत सी जगहों पर कर्मचारी उनकी सीट से नदारद मिले। आंगनवाड़ी केंद्र लथूनी में सहयोगिनी अनुपस्थित मिली। वहीं केवल 9 बच्चे मौके पर मिले। आंगनबाड़ी केंद्र अम्बावी में केवल 3 बच्चे व सहयोगिनी अनुपस्थित, आगनवाड़ी केंद्र टिण्डोरी में भी सहयोगिनी अनुपस्थित एवं 3 बच्चे ही केंद्र पर मिले। तीनों केंद्र में सेवारत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्य को लेकर उदयपुर होना सामने आया। आगनवाड़ी केंद्र डैया तथा उप स्वास्थ्य केंद्र डैया पर ताला लगा मिला। सभी कर्मचारी मौके से नदारद मिले। डैया सरपंच तथा ग्रामीणों ने बुजा के राशन डीलर के विरुद्ध उपभोक्ता सप्ताह मे राशन वितरण नहीं होने की शिकायत की। प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी हल्का से मौका रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में प्राथमिक स्तर पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। उदाहरण के तौर पर डीलर के पास स्टॉक व वितरण रजिस्टर नहीं मिला। दिसम्बर का राशन वितरित किया गया है। अग्रिम कार्रवाई को लेकर उचित मूल्य की दुकान में मौजूद स्टॉक को सील किया गया। साथ ही मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी को भी सूचित किया गया।
Published on:
06 Jan 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
