
police
अगर आप दुपहिया वाहन सवार पर होकर शहर के चौराहों से गुजरते हैं तो सावधान! खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी चलते वाहन की चाबी खींचने के दौरान आपको कहीं धराशायी नहीं कर दें। चौराहों पर यातायात नियमों की पालना एवं नाकेबंदी के दौरान शहर में इन दिनों पुलिस की कुछ एेसी ही कार्रवाई कर रही है। चेतक चौराहा पर मंगलवार शाम को हाथीपोल एवं धानमंडी थाने की नाकेबंदी के दौरान हथियारबंद पुलिस के जवान वाहन चालकों से इस ही तरह पेश आ रहे थे। वाहनों को नाकेबंदी में सामने आकर रोकने की बजाय पुलिस जवान आगे बढ़ चुके वाहन की चाबी पीछे से खींच रहे थे। एकाएक पीछे से आकर चाबी खींचने से इंजन बंद होने से दुपहिया सवार असंतुलित हो रहे थे। विशेष बात यह है कि इस दौरान हाथीपोल एवं धानमंडी के थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे।
अपनों पर नहीं लागू नहीं होते कायदे
एमवी एक्ट 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पुलिसकर्मी हर वाहन को रोक रही थी। दस्तावेज एवं हेलमेट के अभाव में भी कई चालान बनाए गए मगर इस दौरान बिना हेलमेट पहने कई वाहन चालक चौराहों से गुजरते रहे। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई से परहेज किया गया। बता दें कि वाहनों में सीट बेल्ट को लेकर कार्रवाई करने वाली पुलिस के सरकारी वाहनों में ही सीट बेल्ट नहीं है।
ये है नियम, घर पहुंचा दिया जाता है चालान
कार्रवाई के नाम पर पुलिस चलते वाहन से चाबी नहीं निकाल सकती। पुलिस को इतने अधिकार नहीं हैं। भगाकर वाहन ले जाने वाले वाहन संचालकों का नंबर दर्ज कर उनके घर चालान भेजने की कानून में व्यवस्था है।
प्रवीण खण्डेलवाल, अधिवक्ता एवं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष
किसी ने एेसा किया तो गलत है
पीछे से दुपहिया वाहनों की चाबी खींचने की गलती किसी एक पुलिसकर्मी ने की होगी। एेसा करना तो नहीं चाहिए। फिर भी इस बारे में एक बार फिर से निर्देश देकर जानकारी दी जाएगी।
राजेंद्र प्रसाद गोयल, एसपी
Published on:
14 Dec 2016 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
