18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान महावीर स्वामी को धराया आकर्षक शृृंगार, समाजजनों ने मांगी क्षमा याचना

वर्धमान जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के समापन पर संवत्सरी पर्व मनाया

less than 1 minute read
Google source verification
paryshan.jpg

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. वर्धमान जैन स्थानकवासी भटेवर में आठ दिवसीय पर्युषण का पर्व श्रावक-श्राविकाओंं द्वारा आनंद पूर्वक मनाया गया। गांव के कालू लाल धाकड़ ने बताया कि 8 दिवसीय पर्युषण पर्व के दौरान जैन मंदिर में प्रतिमाओं को नियमित रूप से प्रतिदिन नए-नए रूपों में शृृंगारित किया जाकर आरती एवं पूजन किया गया। वर्धमान जैन श्वेतांबर समाजजनों द्वारा आठ दिवसीय पर्युषण पर्व के समापन के अवसर पर संवत्सरी पर्व मनाया गया। इस दौरान श्रावक-श्राविकाओंं द्वारा दिन में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सायंकाल को प्रतिक्रमण कर श्रावक-श्राविकाओंं द्वारा सभी जीवोंं से क्षमा याचना की गई। वर्धमान जैन श्वेतांबर मंदिर में भगवान महावीर को आकर्षक शृंगार धारण कराया गया। भटेवर में स्थित जैन मंदिर अति प्राचीन होकर करीबन 60 वर्ष पूर्व नहर की खुदाई के दौरान भगवान की प्रतिमाएं प्रकट हुई थी। इसके बाद जैन समाजजनों द्वारा मंदिर का निर्माण करवा कर प्रतिमाओं की स्थापना की गई। हर साल मंंद‍िर मेें समाजजनोंं की भीड़़ रहती है लेेेेक‍ि‍न कोरोना के कारण इस बार लोगाेें ने घरों में ही पर्व मनाया।