
अब जयसमंद
जयसमंद/गींगला . जयसमंद झील में नदियों से निरन्तर पानी की आवक के चलते जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता हुआ बुधवार शाम तक 22 फीट पहुंचा। साढ़े 27 फीट पर ओरफ्लो होता है। मानसून से पूर्व झील में करीब सात फीट पानी था, लेकिन गोमती, झामरी सहित रूपारेल, मकरेडी, सिरोली, खैराटी, बुढल नदियों और नालों में पानी की आवक के चलते जलस्तर बढऩे लगा और इस समय झील में दूर दूर तक पानी ही नजर आने लगता है।
मूंगली तालाब छलका, अब जयसमंद की बारी
मेवल क्षेत्र में तीन दिन से बारिश का दौर कम हुआ है, लेकिन नदी, नालों में पानी की आवक बनी हुई है। जलाशयों में पानी समा रहा है। कई जगहों पर पड़वे लग जाने से पानी का निरन्तर रिसाव जारी है। बिन बारिश भी नालों में पानी की आवक के चलते आखिरकार मेवल क्षेत्र के ओरवाडिया गांव का सबसे बड़ा मूंगली तालाब छलक गया। पानी ओटे से गिरने लगा और नाले के रूप में बहकर जयसमंद में जाने लगा है।
करीब 18 फीट भराव क्षमता वाला मूंगली तालाब का फैलाव बड़ा है। मूंगली तालाब के छलकने के बाद अब ग्रामीणों को जयसमंद के ओवरफ्लो का इंतजार है।
Published on:
19 Sept 2019 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
