5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल जीवन मिशन : पहली बार उदयपुर अव्वल, जयपुर-जोधपुर की स्थिति जान कर हो जाएंगे हैरान, देखें लिस्ट

Jal Jeevan Mission: कमीशनखोरी के चक्कर में इडी की जांच से गुजर रहा जल जीवन मिशन प्रदेश की चुनावी चर्चाओं में है। केंद्र सरकार इसे अपनी उपलब्धि के रूप में गिना रही है तो राज्य सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव का आरोप लगा रही है।

2 min read
Google source verification
photo_6059953685494085333_x.jpg

उदयपुर . Jal Jeevan Mission: कमीशनखोरी के चक्कर में इडी की जांच से गुजर रहा जल जीवन मिशन प्रदेश की चुनावी चर्चाओं में है। केंद्र सरकार इसे अपनी उपलब्धि के रूप में गिना रही है तो राज्य सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव का आरोप लगा रही है। इसी गुत्थमगुत्था स्थिति के बीच इस साल में अब तक हुए काम की रैंकिंग जारी हुई है। इसमें पहली बार उदयपुर पहले स्थान पर है, जबकि अंतिम पायदान के चार जिलों में जयपुर, जोधपुर, जालौर और बूंदी के नाम हैं।

मिशन के तहत अभी तक पिछड़े जिलों की श्रेणी में आ रहा उदयपुर अब पहले नम्बर पर आ गया है। उदयपुर से जुड़े कामों की स्वीकृतियां पिछले छह माह में मिलने पर 57 प्रतिशत प्रगति हासिल की है। इसी तरह से उदयपुर संभाग के ही भीलवाड़ा ने 51 फीसदी प्रगति कर दूसरी रैंक हासिल की है। तीसरी रैंक पाने वाले पाली ने 47 फीसदी प्रगति हासिल की। कोटा ने भी चौथी रैंक के साथ 47 फीसदी काम की प्रगति पाई है। कोटा रीजन के ही झालावाड़ ने 39 फीसदी प्रोग्रेस के साथ 5वीं रैंक हासिल की।

यह भी पढ़ें : पानी का शटडाउन, राजधानी में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित


इस साल का अंक गणित

26.40 लाख कनेक्शन का लक्ष्य इस वर्ष

07.65 लाख कनेक्शन दिए गए बीते 5 माह में

29 प्रतिशत रही प्रदेश में अब तक की प्रगति

2960 कनेक्शन दिए गए पिछले दो दिन में

जिला रेंक

उदयपुर 01

भीलवाड़ा 02

पाली 03

कोटा 04

झालावाड़ 05

गंगानगर 06

दौसा 07

चुरू 08

झुंझुनू 09

बारां 10

प्रतापगढ़ 11

जिला रेंक

बांसवाड़ा 12

राजसमंद 13

नागौर 14

बाड़मेर 15

सीकर 16

अजमेर 17

टोंक 18

सवाईमाधोपुर 19

सिरोही 20

करौली 21

हनुमानगढ़ 22

जिला रेंक

जैसलमेर 23

भरतपुर 24

चित्तौडग़ढ़ 25

अलवर 26

डूंगरपुर 27

बीकानेर 28

धौलपुर 29

जयपुर 30

जोधपुर 31

जालौर 32

बूंदी 33

यह भी पढ़ें : एक साल में कर दिए 14.13 लाख घरों में नल कनेक्शन, अब 26.40 लाख घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट

यह भी जानें स्थिति
- अजमेर रीजन में 4.42 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 1.60 लाख दिए

- भरतपुर रीजन में 3.18 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 78 हजार दिए

- बीकानेर रीजन में 2.64 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 71 हजार दिए

- चुरू रीजन में 1.09 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 41 हजार दिए

- अलवर रीजन में 1.25 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 29 हजार दिए

- जयपुर प्रथम रीजन में 1.92 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 67 हजार दिए

- जयपुर द्वितीय रीजन में 2.36 लाख कनेक्शन देने हैं, अब तक 50 हजार दिए

संबंधित खबरें

- जोधपुर प्रथम रीजन में 3 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 83 हजार दिए

- जोधपुर द्वितीय में 3.49 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 75 हजार दिए

- कोटा रीजन में 1.51 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 53 हजार दिए

- उदयपुर रीजन में 1.49 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 53 हजार दिए