
उदयपुर . Jal Jeevan Mission: कमीशनखोरी के चक्कर में इडी की जांच से गुजर रहा जल जीवन मिशन प्रदेश की चुनावी चर्चाओं में है। केंद्र सरकार इसे अपनी उपलब्धि के रूप में गिना रही है तो राज्य सरकार राजस्थान के साथ भेदभाव का आरोप लगा रही है। इसी गुत्थमगुत्था स्थिति के बीच इस साल में अब तक हुए काम की रैंकिंग जारी हुई है। इसमें पहली बार उदयपुर पहले स्थान पर है, जबकि अंतिम पायदान के चार जिलों में जयपुर, जोधपुर, जालौर और बूंदी के नाम हैं।
मिशन के तहत अभी तक पिछड़े जिलों की श्रेणी में आ रहा उदयपुर अब पहले नम्बर पर आ गया है। उदयपुर से जुड़े कामों की स्वीकृतियां पिछले छह माह में मिलने पर 57 प्रतिशत प्रगति हासिल की है। इसी तरह से उदयपुर संभाग के ही भीलवाड़ा ने 51 फीसदी प्रगति कर दूसरी रैंक हासिल की है। तीसरी रैंक पाने वाले पाली ने 47 फीसदी प्रगति हासिल की। कोटा ने भी चौथी रैंक के साथ 47 फीसदी काम की प्रगति पाई है। कोटा रीजन के ही झालावाड़ ने 39 फीसदी प्रोग्रेस के साथ 5वीं रैंक हासिल की।
यह भी पढ़ें : पानी का शटडाउन, राजधानी में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
इस साल का अंक गणित
26.40 लाख कनेक्शन का लक्ष्य इस वर्ष
07.65 लाख कनेक्शन दिए गए बीते 5 माह में
29 प्रतिशत रही प्रदेश में अब तक की प्रगति
2960 कनेक्शन दिए गए पिछले दो दिन में
जिला रेंक
उदयपुर 01
भीलवाड़ा 02
पाली 03
कोटा 04
झालावाड़ 05
गंगानगर 06
दौसा 07
चुरू 08
झुंझुनू 09
बारां 10
प्रतापगढ़ 11
जिला रेंक
बांसवाड़ा 12
राजसमंद 13
नागौर 14
बाड़मेर 15
सीकर 16
अजमेर 17
टोंक 18
सवाईमाधोपुर 19
सिरोही 20
करौली 21
हनुमानगढ़ 22
जिला रेंक
जैसलमेर 23
भरतपुर 24
चित्तौडग़ढ़ 25
अलवर 26
डूंगरपुर 27
बीकानेर 28
धौलपुर 29
जयपुर 30
जोधपुर 31
जालौर 32
बूंदी 33
यह भी जानें स्थिति
- अजमेर रीजन में 4.42 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 1.60 लाख दिए
- भरतपुर रीजन में 3.18 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 78 हजार दिए
- बीकानेर रीजन में 2.64 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 71 हजार दिए
- चुरू रीजन में 1.09 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 41 हजार दिए
- अलवर रीजन में 1.25 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 29 हजार दिए
- जयपुर प्रथम रीजन में 1.92 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 67 हजार दिए
- जयपुर द्वितीय रीजन में 2.36 लाख कनेक्शन देने हैं, अब तक 50 हजार दिए
- जोधपुर प्रथम रीजन में 3 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 83 हजार दिए
- जोधपुर द्वितीय में 3.49 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 75 हजार दिए
- कोटा रीजन में 1.51 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 53 हजार दिए
- उदयपुर रीजन में 1.49 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं, अब तक 53 हजार दिए
Updated on:
14 Sept 2023 12:54 pm
Published on:
14 Sept 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
