
उदयपुर. जेईई मेन्स का तीसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ। उदयपुर में परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे।
सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश जैन ने बताया कि परीक्षा दो चरणों में हुई। इसमें कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए सारे इंतजाम कराए गए थे। परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई तक होगा।
विद्यार्थियों के अनुसार फिजिक्स और मैथ्स के सवालों ने उलझाया, वही कैमिस्ट्री के आसान प्रश्नों को देखकर थोड़ी राहत मिली। फिजिक्स सेक्शन सबसे कठिन रहा। इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म और रोटेशनल मोशन के कई प्रश्न कठिन रहे। वहीं गणित का संख्यात्मक खंड भी कठिन था। जबकि कैमस्ट्री के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे। वहीं, व्यवस्थाओं पर विद्यार्थियों का कहना था कि परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी को मास्क उपलब्ध कराए गए और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी थी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही परीक्षा हॉल में बैठाया गया। ऐसे में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।
परीक्षा केंद्रों पर इतनी रही उपस्थिति -
आयोन डिजिटल, धोलीमगरी- पहली पारी - उपस्थित - 178
पंजीकृत - 234
अनुपस्थित - 57
आयोन सेंटर दूसरी पारी - उपस्थित - 179
पंजीकृत - 235
अनुपस्थित - 56
गिट्स पहली पारी - उपस्थित - 74
पंजीकृत - 102
अनुपस्थित - 28
गिट्स दूसरी पारी - उपस्थित - 82
पंजीकृत - 102
अनुपस्थित - 20
Published on:
21 Jul 2021 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
