
kanhaiya lal hatyakand: मुख्य आरोपी का साथी हिरासत में
शहर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले मेंं जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के निशाने पर वे लोग भी बने हुए हैं, जो कट्टरपंथी विचारधारा रखते हुए मुख्य आरोपियों के संपर्क में थे। इसी के चलते एनआइए ने प्रतापगढ़ जिले के पारसोला से एक कट्टरपंथी को हिरासत में लिया है। एटीएस की मदद से की गई कार्रवाई के तहत टीम उसे जयपुर ले गई।
सूत्रों के मुताबिक पारसोला निवासी मोहम्मद मुस्लिम रजा पुत्र शेर मोहम्मद को हिरासत में लिया गया। वह करीब 10 साल से कन्हैया हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के संपर्क में था। दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी।
प्रारंभिक जांच में बताया गया कि कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले भी मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मुस्लिम रजा की आपस में बातचीत हुई थी। ऐसे में आशंका जताई गई है कि मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद की ओर से बनाई गई योजना में मुस्लिम रजा की भी भूमिका रही है।
कट्टरपंथी संगठन से जुड़ाव
मुस्लिम रजा गांवों में पैकिंग फूड सप्लाई करता है। उसकी सोच 15-20 साल पहले से कट्टरपंथी रही है। अलग-अलग नम्बर की फेसबुक आइडी से पोस्ट वायरल करता। टीएलपी (तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान) से जुड़ाव भी सामने आया है। वह संगठन के लिए फंड जुटाता था। कुवैत से कई मुस्लिम देशों में भी गया। पीएफआइ, दावत-ए-इस्लामी संगठनों से भी संपर्क में था।
तीन दिन से चल रही थी जांच
कन्हैया हत्याकांड के बाद गौस मोहम्मद से पूछताछ और उसकी कॉल डिटेल में मुस्लिम रजा का नाम सामने आया। इसी को लेकर एनआइए और एटीएस की टीम पारसोला पहुंच गई, जो बीते दो-तीन दिन से जांच करती रही। जांच के बाद सोमवार को टीम ने मुस्लिम रजा को नोटिस दिया और मंगलवार को उसे हिरासत में लेकर जयपुर रवाना हुई।
कन्हैया हत्याकांड अब तक आठ जने गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि मालदास स्ट्रीट के भूतमहल इलाके में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट अपलोड की, जब से धमकियां मिल रही थी। मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने गला काटकर कन्हैया की हत्या की थी। आरोपियों ने दो वीडियो जारी करके हत्या की जिम्मेदारी ली। अब तक 8 जने गिरफ्तार हुए हैं।
Published on:
11 Aug 2022 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
