
उदयपुर . मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम, तेेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पर खत्म...अपनी पति की लम्बी आयु की दुआ इतनी खूबसूरती से इस गीत में की गई है कि करवा चौथ के दिन हर महिला का दिल यही गुनगुना रहा होता है। सुहाग की दीर्घायु, परिवार में खुशियों की कामना और आपस में प्यार बने रहने की दुआ से किया जाने वाला करवाचौथ का व्रत रविवार को है। इस खास दिन के लिए सुहागिनें तैयारी में जुट गई हैं। करवा चौथ के लिए गिफ्ट गैलेरीज सज गई हैं तो अन्य खरीदारी के हिसाब से भी मार्केट तैयार है। शहर के ब्यूटी पार्लर्स में भी हलचल बढ़ गई है। महिलाएं मेनिक्योर, पेडिक्योर, फैशियल करवा रही हैं। साथ ही मेहंदी व मेकअप के लिए भी बुकिंग कर ली गई हैं। लेडीज का कहना है कि यह सिर्फ एक त्योहार या व्रत ही नहीं है, बल्कि अपने साथी को प्यार का अहसास दिलाने का उपयुक्त माध्यम है।
मार्केट में आए खूबसूरत करवाचौथ स्पेशल काड्र्स
वैसे तो आजकल वॉट्सएप, फेसबुक का जमाना है लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग ग्रीटिंग काड्र्स के जरिये अपने दिल की बात बयां करने में विश्वास रखते हैं। इसे देखते हुए ही इस बार गिफ्ट गैलेरीज पर आकर्षक करवाचौथ स्पेशल काड्र्स आए हैं। इसके अलावा कई तरह के गिफ्ट्स भी उपलब्ध हैं जो पति-पत्नी एक-दूसरे को इस स्पेशल दिन के लिए गिफ्ट कर सकते हैं। उमेश गखरेजा बताते हैं कि काड्र्स का प्रचलन पिछले कुछ सालों में कम हो गया था लेकिन इस वर्ष फिर से काड्र्स का के्रेज देखा जा रहा है। कम्पनीज ने करवाचौथ स्पेशल काड्र्स निकाले हैं तो वहीं ग्राहक भी इनके प्रति रूझान दिखा रहे हैं। करवाचौथ के कई आकर्षक काड्र्स विभिन्न कीमतों में उपलब्ध हैं।
पार्लर्स की चांदी
करवाचौथ के दिन हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वे सबसे खूबसूरत व स्पेशल दिखें। इसके लिए शहर के ब्यूटीपार्लर्स में हलचल बढ़ गई है। करवाचौथ के लिए कई पार्लर्स में विशेष ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पार्लर्स में बुकिंग करा रही हैं। साथ ही स्पेशल पैकेजेज व ऑफर्स का भी लाभ उठा रही हैं।
Updated on:
06 Oct 2017 04:58 pm
Published on:
06 Oct 2017 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
