21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबीसी कर्मवीर स्‍पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर दिखेंगे राजीव व कृष्णावतार

केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में उदयपुर की एनजीओ के संस्थापक, बताएंगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए सेवा कार्यों की दास्तां

less than 1 minute read
Google source verification
rajeeev_and_krishnavtar.jpg

उदयपुर. ‘कौन बनेगा करोड़पति- सीजन-12’ के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में इस बार शो के मेहमान उदयपुर की संस्था के संस्थापक राजीव खंडेलवाल और कृष्णावतार शर्मा होंगे। यह शो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की रात 9 बजे दिखाया जाएगा। राजीव मूलत: दिल्ली के हैं और उनके सहयोगी कृष्णावतार शर्मा मूलत: सवाईमाधोपुर के हैं, लेकिन वे लम्बे समय से संस्था के कार्यों से जुड़े हैं।

कर्मवीर एपिसोड में केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन के संग राजीव खंडेलवाल और कृष्णावतार शर्मा हॉट सीट पर सवालों के जवाब देंगे, वहीं अपने संघर्ष की कहानी बताएंगे। उनकी संस्था आजीविका ब्यूरो की ओर से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने प्रभावित लोगों को सीधे राहत पहुंचाने के अलावा कई जगह स्वास्थ्य केंद्र चलाए, इनके लिए अभियानों की अगुवाई की। प्रभावित समुदायों की आजीविका के लिए सुविधाएं जुटाई और अभियान चलाया। इस संस्था से करीब 200 कर्मचारी जुड़े हुए हैं और दक्षिण राजस्थान में उसके 11 फील्ड ऑफि स हैं, जो उदयपुर, डूंगरपुर और सिरोही जिलों में है। गौरतलब है कि केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में देश के एेसे कर्मवीरों को बुलाया जाता है जो किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हों