6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

IAS टीना डाबी को तो आप जानते हैं? बहन रिया ने कर दिखाया ये कारनामा

UPSC CSE, मतलब IAS, IPS बनने की तैयारी। देशभर में लाखों युवा व युवती इसका सपना देखते हैं।सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, 1 प्रतिशत से भी कम। इसकी गिनती दुनिया की सबसे कठिन परिक्षाओं में होती है।

2 min read
Google source verification
ias_riya_dabi_profile.jpg

उदयपुर। IAS Tina Dabi sister Riya Dabi Profile : UPSC CSE, मतलब IAS, IPS बनने की तैयारी। देशभर में लाखों युवा व युवती इसका सपना देखते हैं। सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, 1 प्रतिशत से भी कम। इसकी गिनती दुनिया की सबसे कठिन परिक्षाओं में होती है। इतनी कठिन की, लोग 5-6 साल तैयारी करने के बाद भी तैयारी को कम मानते हैं और एक बार कोई यह मुकाम को हासिल कर ले तो, उसके घर बधाईयों का तांता लग जाता है। इसी परीक्षा में एक ही परिवार की 2 बेटियों ने टॉप किया है। टीना डाबी को तो आप जानते होंगे? 2015 में वह इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) प्राप्त कर, देशभर में युवा व युवतियों का प्रेणा स्रोत बनीं। उनकी बहन रिया डाबी ने इसी परीक्षा में AIR 15 हासिल किया है। वह इसका श्रेय बहन टीना डाबी व अपने परिवारजनों को देती हैं ।

दिल्ली विश्विद्यालय से पढ़ीं

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के जीसस एंड मैरी से की । स्कूल के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन से बीए राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की। रिया डाबी की शादी आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से हुई है। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात मनीष कुमार से हुई और उन्हें प्यार हो गया। दोनों ने एक ही वर्ष में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की। रिया को हाल ही में राजस्थान के उदयपुर जिले में एसडीएम के पद पर तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें : यह है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, इनकी बेशकीमती चीज़ों के बारे में जानकार रह जाएंगे हैरान

उदयपुर में एसडीएम पद पर तैनाती

पिछले कुछ समय से एपीओ चल रिया डाबी को नए साल पर सरकार ने गुड न्यूज दी है। 2021 बैच की आईएएस अधिकारी रिया डाबी को राज्य सरकार ने उदयपुर के गिर्वा में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पद पर लगाया है। एसडीएम बनने से पहले रिया अलवर में असिस्टेंट कलक्टर के पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। आपको बता दें कि टीना डाबी की तरह रिया को भी राजस्थान कैडर मिला था। वहीं, उनकी बड़ी बहन टीना जैसलमेर की कलक्टर रह चुकी हैं। वर्तमान में वह मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं।