22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में इतिहास व संस्कृति का ज्ञान

- विद्यार्थियों के लिए होंगे कॅरियर काउंसलिंग शिविर

less than 1 minute read
Google source verification
सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में इतिहास व संस्कृति का ज्ञान

सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में इतिहास व संस्कृति का ज्ञान

उदयपुर. भारतीय सिन्धु सभा की ओर से बिलोचिस्तान भवन चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में विद्यार्थियों को मातृभाषा का ज्ञान आदि के संस्कार दिए जा रहे हैं। राजस्थान में यह शिविर पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक इकाई में चल रहे हैं। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि शिविरों में हजारों विद्यार्थी लाभांवित हो रहे हैं। इनमें मातृशक्ति की सहभागिता विशेष महत्व रखती है। प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानाणी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिविरों के पश्चात् कैरियर कांउसिलिंग शिविर भी होंगे। प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. मनोहरलाल कालरा व महिला इकाई प्रमुख मोहिनी साधवाणी ने भी संबोधित किया। गुरु शैलेष बृजवाणी ने आशीर्वचन देते हुएं कहा कि सिन्धु सभा के प्रयासों से युवा पीढी के साथ मातृशक्ति सनातन संस्कृति से जुडी है। स्वागत भाषण दादा नानकराम कस्तूरी ने व आभार कमलेश चैनानी ने दिया। संचालन उर्मिल नंदवाणी ने की। बैठक में अशोक मंदवाणी, दीपक रंगवाणी, सुरेश खुराना, चांदनी लालवाणी, रेखा डोडेजा, रमा ख्याणी, जया पहलवाणी ने भी विचार प्रकट किए।