20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

कुपोषण से आखिर एक साल के कार्तिक की मौत

टीम पहुंची घर लेकिन इलाज के लिए तैयार नहीं था पिता  

Google source verification

उदयपुर. उदयपुर. सलूंबर पंचायत समिति क्षेत्र के घाटी पंचायत की काली मंगरी क्षेत्र में सोमवार को एक वर्षीय कुपोषित बालक की मौत हो गई। उसके पिता ने चिकित्सकों को ना तो उसके उपचार की स्वीकृति दी और ना ही उनकी जरूरी उपचार करवाने की बात ही मानी, अपनी बात पर अड़े रहे पिता की गलती से मासूम की आखिरकार मौत हो गई।

एक वर्षीय बच्चा कार्तिक कुपोषण से ग्रसित है। कार्तिक के उपचार के लिए पिछले पांच दिन से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम उसके घर के वहां चक्कर लगा रही है लेकिन घर से अस्पताल तक नहीं पहुंच सका है।

सलूंबर क्षेत्र में गींगला थानांतर्ग काली मगरी निवासी निवासी एक वर्षीय कार्तिक पुत्र गोता मीणा कुपोषण एवं निमोनिया से ग्रसित हैं। उसके उपचार के लिए आरबीएस के टीम उसे उदयपुर रेफर करना चाहती हैं लेकिन कार्तिक के पिता इसका उपचार नहीं कराना चाहते हैं तथा टीम उसके घर चक्कर काट रही है। जानकारों के अनुसार कार्तिक की मां उपचार करना चाहती हैं लेकिन पिता के डर के मारे उपचार के लिए तैयार नहीं हो रही है। टीम के अनुसार कार्तिक के जीवन को बचाने के लिए इस समय सबसे पहले उसको उपचार करना जरूरी है, इस बीच उपचार के अभाव में बालक ने दम तोड़ दिया।

kuposhan_003.jpg