5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण के चलते मेले के लिए कम पड़ रही जमीन

ग्राम पंचायत कुराडिय़ा स्थित शीतला माता मंदिर का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Land falling short for the fair

अतिक्रमण के चलते मेले के लिए कम पड़ रही जमीन

सेमारी. (उदयपुर).पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुराडिया स्थित शीतलामाता मंदिर पर पिछले कई वर्षों से शीतला सप्तमी के दिन मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। शीतला सप्तमी के दिन यहां पर हजारों लोग मन्नत पूरी करने आते हैं, जिससे भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा। यहां डोलर, चकरी, जादूगर कई प्रकार के मनोरंजन के अलावा विभिन्न वस्तुएं बेचने को लेकर व्यापारी यहां आते रहे हैं लेकिन समयानुसार मंदिर के आसपास खुली जमीनों पर खातेदार किसानों ने पक्के कोट का निर्माण करवा लिया है। जिससे ग्राम पंचायत को नाली निर्माण को लेकर भी विवश होना पड़ रहा है, जबकि वर्षों पूर्व मंदिर के आसपास सैकड़ों बीघा खुली जमीन थी जहां काश्तकार खेती करते थे लेकिन मेले के आयोजन पर जमीन खाली छोड़ देते थे, आयोजन के बाद पुन: खेती करते थे। पटवारी जगदीश मीणा ने बताया कि मंदिर बिलानाम भूमि पर बना हुआ है, ग्राम पंचायत ने मंदिर के सामने लगभग एक बीघा जमीन पर अटल सेवा केन्द्र का निर्माण करवा दिया है, मंदिर के पास किसानों ने खातेदारी भूमि भी छोड़ रखी है, वहीं कुछ ही दूरी पर अतिक्रमण भी है।