
अतिक्रमण के चलते मेले के लिए कम पड़ रही जमीन
सेमारी. (उदयपुर).पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुराडिया स्थित शीतलामाता मंदिर पर पिछले कई वर्षों से शीतला सप्तमी के दिन मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। शीतला सप्तमी के दिन यहां पर हजारों लोग मन्नत पूरी करने आते हैं, जिससे भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा। यहां डोलर, चकरी, जादूगर कई प्रकार के मनोरंजन के अलावा विभिन्न वस्तुएं बेचने को लेकर व्यापारी यहां आते रहे हैं लेकिन समयानुसार मंदिर के आसपास खुली जमीनों पर खातेदार किसानों ने पक्के कोट का निर्माण करवा लिया है। जिससे ग्राम पंचायत को नाली निर्माण को लेकर भी विवश होना पड़ रहा है, जबकि वर्षों पूर्व मंदिर के आसपास सैकड़ों बीघा खुली जमीन थी जहां काश्तकार खेती करते थे लेकिन मेले के आयोजन पर जमीन खाली छोड़ देते थे, आयोजन के बाद पुन: खेती करते थे। पटवारी जगदीश मीणा ने बताया कि मंदिर बिलानाम भूमि पर बना हुआ है, ग्राम पंचायत ने मंदिर के सामने लगभग एक बीघा जमीन पर अटल सेवा केन्द्र का निर्माण करवा दिया है, मंदिर के पास किसानों ने खातेदारी भूमि भी छोड़ रखी है, वहीं कुछ ही दूरी पर अतिक्रमण भी है।
Published on:
09 Aug 2021 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
