
medical college
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अब तक का सबसे बड़ा 650 कमरों का मल्टी स्टोरी न्यू पीजी हॉस्टल बनेगा। यह हॉस्टल बाल चिकित्सालय के सामने स्थित ओल्ड पीजी हॉस्टल को डिस्मेंटल कर बनाया जाएगा। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर 59 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें केन्द्र का 60 प्रतिशत व राज्य का 40 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी। गौरतलब है कि ओल्ड पीजी हॉस्टल में फिलहाल पीजी डॉक्टर रह रहे हैं, लेकिन इसे सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसे डिस्मेंटल करने की रिपोर्ट दे रखी है, यह भवन जर्जर हो चुका है।
----------------
हर कमरे में अटैच टॉयलेट्स व किचन
हॉस्टल के हर कमरे में अटैच टॉयलेट्स व किचन रहेगा। साथ ही इसमें एक बॉलकनी भी रहेगी। यह तैयारी इसलिए की जा रही है क्योंकि आगामी सत्र से 177 पीजी की सीटे बढ़ रही है, ऐसे में अब एक साथ 550 स्टूडेंट्स नए बारी-बारी से आएंगे। ऐसे में इनके आवास के लिए यह हॉस्टल तैयार किया जा रहा है। इस हॉस्टल को बनाने का कार्य मार्च माह में शुरू कर देंगे। इस हॉस्टल को बनाने का कार्य मार्च माह में शुरू कर देंगे। ताकि आने वाले 550 स्टूडेंटस के रहने की समस्या नहीं आए। ये अब तक का सबसे बड़ा आधुनिक सुविधाओं वाला हॉस्टल रहेगा। ये अब तक का सबसे बड़ा आधुनिक सुविधाओं वाला हॉस्टल रहेगा।
-------
मार्च माह में शुरू करेंगे काम
हम इस हॉस्टल को बनाने का कार्य मार्च माह में शुरू कर देंगे। कुल 177 पीजी की सीटे बढ़ी है, जो विभिन्न् विभागो में स्टूडेंट्स आना शुरू हो जाएंगे, इसलिए अब इसे जल्द से जल्द बनाना है, ताकि आने वाले 550 स्टूडेंटस के रहने की समस्या नहीं आए। ये अब तक का सबसे बड़ा आधुनिक सुविधाओं वाला हॉस्टल रहेगा।
डॉ लाखन पोसवाल, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज
Published on:
19 Feb 2022 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
