उदयपुर

देवस्थान भर्ती परीक्षा के सत्यापन से वंचित अभ्यर्थियों को अंतिम मौका

- 6 से 8 फरवरी तक होगी वंचित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच

2 min read
Jan 08, 2023
देवस्थान भर्ती परीक्षा के सत्यापन से वंचित अभ्यर्थियों को अंतिम मौका

धीरेंद्र कुमार जोशी, उदयपुर. प्रदेश के सरकारी मंदिरों में पुजारियों के साथ ही अन्य पदों के लिए निकली भर्ती का परिणाम नौ साल बाद सितंबर-2022 में जारी किया गया था। इसके बाद हुई पात्रता और दस्तावेजों की जांच में जानकारी के अभाव में कई अभ्यर्थी भाग नहीं ले सके। विरोध और देवस्थान विभाग के हस्तक्षेप के बाद वंचित अभ्यर्थियों को एक मौका और देते हुए विश्वविद्यालय ने 6 से 8 फरवरी तक पुन: काउंसलिंग करने का निर्णय लिया।
देवस्थान विभाग के सरकारी मंदिरों के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इस प्रक्रिया के तहत वर्ष 2014 में एमएलएसयू ने परीक्षा करवाई। देवस्थान विभाग और विवि के बीच परीक्षा करवाने की एवज में दी जाने वाली राशि को लेकर विवाद होने से इसका परिणाम जारी नहीं किया गया। गत वर्ष सितंबर माह में एमएलएसयू द्वारा परिणाम जारी करने के साथ ही दस्तावेज और पात्रता जांच के पत्र अभ्यर्थियों को भेजे, लेकिन कई अभ्यर्थियों को ये पत्र निर्धारित दिनांक से एक-दो दिन पूर्व और इसके बाद तक मिले। ऐसे में वे इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके। वंचित अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया। ऐसे में विश्वविद्यालय ने वंचित अभ्यर्थियों के दस्तावेज और पात्रता जांच की तारीख जारी की।
--------
प्रवेश-पत्र तक खोए
परीक्षा परिणाम में देरी के चलते कई अभ्यर्थी के इसके बारे में भूल गए थे। वहीं कइयों के प्रवेश-पत्र भी खो गए थे। ऐसे में वे परीणाम देख ही नहीं पाए। इधर सत्यापन का पत्र देरी से मिलने के बाद जो अभ्यर्थी एमएलएसयू पहुंचे उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई। इसके बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन से वंचित रह गए।
--------
इन तिथियों पर होगा सत्यापन
दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच में वंचित अभ्यर्थियों को ही आना है। प्रबंधक ग्रेड-द्वितीय और सेवागीर के लिए 6 फरवरी, पुजारी प्रथम चरण के लिए 7 फरवरी और पुजारी द्वितीय चरण के लिए 8 फरवरी की तारीख तय की गई है। इसके बावजूद जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से उपिस्थत नहीं हो पाएंगे उनकी जांच 9 और 10 फरवरी को एमएलएसयू के अतिथिगृह में होगी। यह जांच सुबह 10.30 बजे से होगी।
-------
किस पद पर कितनी भर्ती
पद का नाम : संख्या : ग्रेड-पे : प्रतिमाह मिलने वाला वेतन
प्रबंधक ग्रेड-2 : 7 : 5200 से 20200 : 18200
पुजारी : 47 : 5200 से 20200 : 17900
सेवागीर : 11 : 5200 से 20200 : 17700

Published on:
08 Jan 2023 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर