27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : उदयपुर जिले के दूसरे कृषि विज्ञान केंद्र के शुभारम्भ होने से इन तहसील के किसान होंगे लाभान्वित

सांसद ने किया कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय का शुभारंभ, किसानों ने बड़ी स्क्रीन पर देखा किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
krishi vigyan kendra

दो हजार अफीम के डोडे चोरी

हेमन्त गगन आमेटा/उदयपुर. कृषि विज्ञान केंद्र सिया खेड़ी वल्लभनगर में उदयपुर का दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर किसानों ने बड़ी स्क्रीन एलईडी पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखते हुए उन्नत कृषि एवं किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उमाशंकर शर्मा कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हो जाने से इस क्षेत्र के किसान भाइयों को खेती एवं पशुपालन में नवीन जानकारी एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से इस क्षेत्र के किसान भाइयों को संबंधित योजनाओं में फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, राज्य व केंद्र सरकार की किसान उपयोगी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और समय की भी बचत होगी। सांसद जोशी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को 6 हजार सालाना दिए जाने पर किसानों को हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि इनके माध्यम से खाद, बीज व आकस्मिक खर्चों में सहायता मिलेगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने भी किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. आर एल सोनी प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र उदयपुर द्वितीय ने सभी मेहमानों को किसान भाइयों का स्वागत किया। कार्यक्रम सहायक धनपाल कोठारी ने सभी मेहमानों व किसानों का धन्यवाद अर्पित किया। वही कार्यक्रम का संचालन लतिका व्यास द्वारा किया गया। विज्ञान केंद्र की स्थापना से जिले की नो तहसीलों के किसान होंगे लाभान्वित: डॉ स्नेह लता माहेश्वरी निदेशक प्रसार शिक्षा उदयपुर ने बताया इस कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना होने से उदयपुर जिले की 9 तहसीलों जिसमें मावली, वल्लभनगर, लसाडिया, सलूंबर, सराडा, भिंडर, कानोड, ऋषभदेव आदि तहसीलों के किसान भाई सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। इसके साथ ही माहेश्वरी ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इन वैज्ञानिकों ने किसानों को किया संबोधित: इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ. आर के धूड़िया, डॉ अजय शर्मा, डॉ. अरुणाभ जोशी, डॉ. ऋतु सिंह, डॉ. शांति लाल शर्मा, डॉ. सुनील इंटोडिया, डॉ घनश्याम तिवारी, डॉ इंद्रजीत माथुर, डॉ रघुवीर सिंह राठौर, डॉ हरी सिंह, डॉ. जगदीश चौधरी आदि वैज्ञानिकों ने किसानों को संबोधित किया। यह अधिकारी रहे समारोह में मौजूद: विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रियंका जोधावत, वल्लभनगर तहसील दार किशना राम चौधरी, भिंडर तहसीलदार भीम सिंह शक्तावत मौजूद थे। इन जनप्रतिनिधियो ने भी समारोह में की शिरकत: भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी उदय लाल डांगी, ग्राम पंचायत तारावट सरपंच शांता देवी जाट, वल्लभनगर पंचायत सरपंच रूप गिरी गोस्वामी, पूर्व प्रधान कमलेश पोखरणा, भंवरलाल भट्ट, लाल चंद डांगी, नारायण लाल डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।