18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति-धर्म के आधार पर कानून होना अराजकता

राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification
जाति-धर्म के आधार पर कानून होना अराजकता

जाति-धर्म के आधार पर कानून होना अराजकता

उदयपुर . राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने कहा कि देश का संविधान एक है तो संपूर्ण जनता के लिए कानून भी एक समान होना चाहिए। एक देश और दो कानून जाति और धर्म के आधार पर होना अराजकता और अव्यवस्था फैलाने के समान है। मुनि गणेश नगर महावीर भवन में जैन दिवाकर कृष्ण नाकोड़ा कमल गोरक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के शपथ समारोह में विचार व्यक्त कर रहे थे। साध्वी सुप्रभा, प्रिय दर्शना, चेतना ने सभा को संबोधित किया। महावीर युवा मंच के संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने अध्यक्ष संजय पोरवाल, महासचिव पंकज भंडारी, उपाध्यक्ष संपत माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष चंद्रसिंह चोपड़ा, स्वीटी जैन को शपथ दिलाई। छगनलाल तातेड़ ने आभार जताया।

आचार्य वैराग्य नन्दी का प्रवेश कल

आचार्य वैराग्य नन्दी 22 पिच्छीधारी संघ का सेक्टर-11 में चातुर्मास समापन के बाद सेक्टर-14 में प्रवेश 28 नवम्बर को होगा। सकल दिगम्बर जैन समाज सेक्टर-14 की ओर से स्वागत की तैयारी की जा रही है। आचार्य का विहार आदिनाथ भवन सेक्टर-11 से होगा। मार्ग पर पाद प्रक्षालन किया जाएगा। महावीर भवन सेक्टर-14 में प्रवेश कराया जाएगा। महामंत्री भूरीलाल जैन ने बताया कि प्रतिदिन धर्म सभा में प्रवचन होंगे।