18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब उदयपुर में खुले घूमते देख सकेंगे लॉयन और टाइगर

- सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी के लिए मिली अनुमति - स्थानीय निकायों की मदद से तैयार किए जाएंगे बाड़े

2 min read
Google source verification
अब उदयपुर में खुले घूमते देख सकेंगे लॉयन और टाइगर

अब उदयपुर में खुले घूमते देख सकेंगे लॉयन और टाइगर

उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही लॉयन और टाइगर खुले में घूमते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए भेजे गए प्रस्ताव को केंद्रीय जू अथोरिटी ने स्वीकृति दे दी है। दोनों की सफारी के लिए वन विभाग को स्थानीय निकायों से राशि का जुगाड़ करना होगा।

जानकारी के अनुसार सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन और टाइगर सफारी के लिए करीब पांच साल पहले प्रस्ताव केंद्रीय जू अथोरिटी को भेजे गए थे। इन प्रस्तावों को शुक्रवार को अथोरिटी ने स्वीकृति दे दी। उपवन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लॉयन सफारी बनाई जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 3.3 करोड़ रुपए है। इसी प्रकार 25.7 हेक्टेयर में टाइगर सफारी तैयार की जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 3.8 करोड़ रुपए हैं। दोनों सफारी पार्क के पीछे खाली पड़ी भूमि पर तैयार किए जाएंगे।

---------

राशि का करना होगा जुगाड़

दोनों सफारी को स्थानीय निकायों जिला प्रशासन, नगर निगम, यूआईटी आदि के सहयोग से तैयार किया जाना है। ऐसे में इनके लिए लगने वाली 7 करोड़ से अधिक की राशि कहां से प्राप्त हो सकेगी अधिकारी इसकी जुगत में लगेंगे। प्राजेक्ट शुरू होने के बाद 9 से 12 माह में इसका काम पूरा होगा।

--------

30 से 45 मिनट की होगी सफारी

दोनों सफारी का समय 30 से 45 मिनट का रहेगा। इसका टिकट अलग से लगेगा। टिकट की दरें वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कमेटी बाद में तय करेगी।

-------

यहां से लाएंगे लॉयन और टाइगर

सफारी के लिए लॉयन को अन्य जू से लाने के प्रयास किए जाएंगे। कहीं से लॉयन नहीं मिलने की िस्थति में बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद छह लॉयन में से दो जोड़े सफारी में छोड़े जा सकते हैं। इसके लिए जुनागढ़ जू से भी संपर्क करने का विचार चल रहा है। इसी प्रकार अभी हमारे पास दो टाइगर है। अन्य जू से टाइगर नहीं मिलने पर उन्हें भी सफारी में छोड़ा जा सकता है।

-------

पिंजरे में आदमी, खुले में लॉयन-टाइगर

सफारी तैयार होने के बाद इसमें प्रवेश करने वाली गाड़ी मजबूत लोहे की जाली से तैयार होगी। इसमें पर्यटक और स्थानीय नागरिक बैठकर सफारी कर पाएंगे। बाहर लॉयन और टाइगर खुले में घूमेंगे।

------

टाइगर सफारी

- 1450 स्क्वायर मीटर की सड़क बनेगी

- 2.1 किलोमीटर का विजिटर पाथ रहेगा- 8969 स्क्वायर मीटर का ग्रीन बफर रहेगा

- 25.7 हेक्टेयर सफारी क्षेत्र होगा- 442 क्वायर मीटर होल्डींग एरिया रहेगा

- 30 स्क्वायर मीटर में डबल बेरियर इंट्रेस गेट और गार्ड रूम रहेगा- 3.8 करोड़ की लागत आएगी

--------

लॉयन सफारी

- 1450 स्क्वायर मीटर की सड़क बनेगी

- 2.1 किलोमीटर का विजिटर पाथ रहेगा

- 8969 स्क्वायर मीटर का ग्रीन बफर रहेगा

- 20 हेक्टेयर सफारी क्षेत्र होगा

- 297 क्वायर मीटर होल्डींग एरिया रहेगा

- 30 स्क्वायर मीटर में डबल बेरियर इंट्रेस गेट और गार्ड रूम रहेगा

- 3.3 करोड़ की लागत आएगी