18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर सज्जनगढ़ बायो पार्क में बीमार महक को देखने जूनागढ़ से बुलाया डॉक्टर

रविवार को भोजन लिया महक ने

2 min read
Google source verification
lioness mehak

उदयपुर. सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में बीमार चल रही शेरनी महक के स्वास्थ्य को देखने के लिए गुजरात के जूनागढ़ से बुलाए चिकित्सक ने उसकी रिपोर्ट देखी और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

पिछले कई दिनों से खाना नहीं के बराबर खा रही महक ने रविवार को एक किलोग्राम चिकन खाते हुए भरपूर मात्रा में पानी पिया। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) हरिणी वी. ने बताया कि महक का इलाज कर रहे वन्यजीव चिकित्सकों की सलाह पर ही जूनागढ़ सक्करबाग जंतुआलय से डॉ. रियाज कदिवार को बुलाया गया, महक को रविवार को ड्रिप भी चढ़ाई गई।

READ MORE: उदयपुर के बायोपार्क में दस दिन से बीमार है महक

महक के उपचार में यहां डॉ. रियाज के साथ जोधपुर से आए डॉ. श्रवण सिंह व डॉ करमेन्द्रसिंह भी नियमित निगरानी रखे हुए है, चिकित्सकों की टीम के अनुसार महक के रक्त नमूनों की रिपोर्ट से यह कहा जा सकता है उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और अब अगले चार दिन तक आवश्यकतानुसार दवाइयां दी जाएगी।।

READ MORE: उदयपुर का ये गांव खुद करता है अपनी हिफाजत, यहां 10 बजे बाद अजनबियों की नो एंट्री

गौरतलब है कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कई दिन से शेरनी महक अस्वस्थ चल रही हैै जिसे चौबीस घंटे गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। उसके उपचार के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सकों को बायो पार्क में ही रहने के आदेश हैं। अधिकारियों के अनुसार उसकी स्थिति में सुधार है, बस आहार नहीं लेने से परेशानी है। चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को महक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसे किडनी में सूजन के कारण आहार लेने में तकलीफ आ रही है। उप वन संरक्षक हरिणी वी. ने उसके उपचार के लिए और चिकित्सक बुलाए। मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. करमेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अरविन्द माथुर, डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ व डॉ. महेन्द्र मेहता ने चेकअप कर उसे ट्रंकुलाइज कर उपचार दिया। फिलहाल महक को 24 घंटे गहन निगरानी में रखा है। बोर्ड ने महक की सोनोग्राफी कर फ्लूड थैरपी व जीवन रक्षक दवाएं दी हैं। नमूने भी लिए हैं।

ये भी पढ़ें

image