
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में लिव इन में रह रही महिला की गत दिनों हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस महिला के साथ भागने के बाद हिरणमगरी में रह रहा था, लेकिन उसे अपने बच्चों और पत्नी की याद आई। वह उनके पास जाना चाहता था, लेकिन मृत महिला उसे जाने नहीं दे रही थी।
इसी वजह से आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी। थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि जसदन गोकलाना रोड गुजरात निवासी भाविन वाघेला ने गत 23 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि उसकी 22 साल की बहन भक्ति वाघेला को आरोपी प्रकाश सोलंकी 15 सितंबर, 2023 को भगाकर ले गया था।
जिन्हें 27 सितम्बर को जयपुर से पकड़ा। इसके बाद 13 फरवरी, 2024 की रात को प्रकाश फिर उसकी बहन को भगाकर ले गया। प्रकाश ने बहन भक्ति से 11 मार्च को गाजियाबाद वैदिक समाज कल्याण समिति में शादी की एवं शादी का सर्टिफिकेट बनाया।
जबकि प्रकाश पहले से ही शादीशुदा है। उसके दो लड़के एवं एक लड़की हैं। इसके बाद दोनों उदयपुर आकर रहने लगे। 23 अगस्त को पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि उसकी बहिन का शव पड़ा है, जिसकी हत्या कर दी गई है। साथ में रहने वाला प्रकाश गायब है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सेमला राजकोट निवासी प्रकाश सोलंकी को गिरफ्तार किया।
Published on:
09 Sept 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
