गौतम पटेल/उदयपुर. महाराणा प्रताप की 421वीं पुण्यतिथि राजस्थान सहित देशभर में 19जनवरी को मनाई जा रही हैं। पुण्यतिथि को लेकर प्रताप की कर्मस्थली मेवाड़ में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेवाड़ की तीसरी राजधानी चावंड में स्थित महाराणा प्रताप की समाधि स्थल पर समाधि निर्माण कमेटी व क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रताप से जुड़े उत्सवों को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल होता है, जैसे गांव में कोई बड़ा त्यौहार हो।
READ MORE VIDEO : महाराणा प्रताप के दर पर लड़खड़ाए अमर सिंह के कदम, सीढ़ीयों पर गिरे, देखें वीडियो…
पुण्यतिथि के मौके पर भी ग्रामीण विशाल रैली के रूप में समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। समाधि स्थल पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अमर सिंह, मनोहरसिंह कृष्णावत आदि भी पहुंचे।