17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से मनाएंगे महेश नवमीं महोत्सव

- नगर माहेश्वरी युवा संगठन की बैठक में बनी सहमति

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur

धूमधाम से मनाएंगे महेश नवमीं महोत्सव

उदयपुर. नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमीं महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 मई से आयोजनों की शुरुआत होगी, जो कि 11 जून तक चलेंगे। इससे पहले आयोजन को लेकर श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में आहुत बैठक में अध्यक्ष भरत बाहेती और सचिव कल्पेश लड्ढा की उपस्थिति में महेश नवमी महोत्सव 12 दिनों तक मनाने पर सहमति बनी। इसके तहत 31 मई की सुबह फतहसागर पाल पर माहेश्वरी रन से शुरू होंगे। महेश नवमी के दिन शोभा यात्रा, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रचार प्रसार मंत्री अमित मंत्री और शिवम मूंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी रन से शुरू हो रहे आयोजनों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, माहेश्वरी प्रीमीयर लीग, स्लो स्कूटी रेस, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन, डे नाइट वालीबॉल, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, डांस ऑडिशन अंताक्षरी, महिला गेम, संस्कृतिक संध्या और सुनील लड्ढा शो के आयोजन होंगे।

केवलज्ञान दिवस पर 23वां ध्वजारोहण
आदिनाथ मानव कल्याण समिति की ओर से कविता स्थित महावीर धाम में केवलज्ञान कल्याणक दिवस पर 23वंा ध्वजारोहण मुनि सुधर्मसागर महाराज की निश्रा में हुआ। समणी आनन्दी ने बताया कि गणपतलाल क्षोत्रिय अनुष्ठान एवं हवन हुआ। अनिल वैष्णव एंड पार्टी तथा आदिनाथ भक्ति मण्डल की पार्टी तथा शांतिनाथ भक्ति मण्डल ज्योति गोरवाड़ा की पार्टी ने पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई। लाभार्थियों अलग-अलग तरह से ध्वजारोहण में हिस्सेदारी निभाई। किरणरमल सावनसुखा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से साधु वैय्यावच्च का लाभ लिया गया। पूर्णाहुति गणपतसिंह दलाल की ओर से हुई। संचालन प्रियंका शर्मा का रहा।