12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से गिरी बाइक तो युवक को आया इतना गुस्सा कि कार चालक पर किया चाकू से वार, हुआ लहूलुहान

बाइक के गिरने पर आवेश में आए बाइक मालिक पड़ौसी ने कार चालक युवक पर चाकू से वारकर उसे लहूलुहान कर दिया

2 min read
Google source verification
knife attack

Wife killed in suspicion of illegal relations

उदयपुर. कार को रिवर्स में लेते समय पीछे खड़ी बाइक के गिरने पर आवेश में आए बाइक मालिक पड़ौसी ने कार चालक युवक पर चाकू वारकर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। अम्बामाता थाना पुलिस ने घायल एकलव्य कॉलोनी निवासी लोकेश (26) पुत्र देवीलाल मीणा की रिपोर्ट पर पड़ौसी विशाल पुत्र अनिल गमेती के विरुद्ध जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को लोकेश घर के बाहर कार को आगे-पीछे ले रहा था। पास ही खड़ी बाइक कार की टक्कर से गिर गई। इस पर अनिल आक्रोशित हो गया और लोकेश से झगड़ा करते हुए चाकू वार कर दिए। लोकेश को घायलावस्था में एमबी चिकित्सालय पहुंचाया गया।

READ MORE : PICS: बारिश के बाद खुदी सडक़ों पर बढ़ा दर्द, अधिकारियों ने की आदेशों की अवहेलना और अब जनता खामियाजा भुगतने को मजबूर, देखें तस्वीरें

दुष्कर्म के आरोपियों को जेल भेजा
पारसोला (पस). पारसोला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के अलग- अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पारसोला थानाधिकारी केशुलाल खटीक ने बताया कि मूंगाणा चौकी क्षेत्र की एक महिला गामदा से कोटड़ी आ रही थी। रास्ते में अर्जुन पुत्र भगाना मीणा ने उससे दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीडि़ता ने पारसोला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसी तरह डरा गांव में एक नाबालिग लडक़ी घर से गोबर लेकर खेत पर जा रही थी। इस दौरान वक्ता पुत्र मानिंगा मीणा ने उससे दुष्कर्म किया । पीडि़ता के पिता ने पारसोला थाने में रिपोर्ट दी थी।
इधर, भूमि विवाद के चलते मारपीट
पारसोला (पस). पारसोला थाना क्षेत्र के देवला चौकी अन्तर्गत पाटला बावड़ी गांव में खेत की जमीन के विवाद के चलते मारपीट हो गई। प्रार्थी केसिया पुत्र रतना मीणा ने बताया कि नारायण व मावा पुत्र नंगला मीणा ने मारपीट की। सूचना पर पारसोला थानाप्रभारी केशुलाल खटीक, हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने मौका पर्चा बनाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।