
,,
उमेश मेनारिया/मेनार. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए विदेश में कमाने गए युवक की मंगलवार रात्रि को दुबई के राशिद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुबई कमाने के मकसद से गए उदयपुर जिले के इंटाली गाँव निवासी शोभालाल पुष्करणा पिता सोहन लाल उम्र 42 वर्ष का चिकित्सालय में इलाज के दौरान माैैत हो गई। इसकी खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव के लोग भी उसकी मौत से काफी मर्माहत है। इंटाली के शोभालाल 2 वर्ष पहले दुबई में थे पहली मुसाफिरी के बाद वे 2019 में लौटे ही थे फिर वे उदयपुर में ही छोटा मोटा कार्य करने लगे लेकिन जनवरी 2020 में वे फिर दुबई चले गए । दुबई में वे कुकिंग का कार्य करते थे।
सोशल मीडिया फैली सूचना तो सरपंंच ने पुख्ता की : इंटाली के व्यक्ति की कोरोना से इलाज के दौरान दुबई में मौत की सूचना सोशल मीडिया पर फैली तो स्थानीय पंचायत के सरपंंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया ने दुबई में काम करने वाले उसके परिचितों से मौत के खबर की जानकारी ली तो सामने आया की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। गांव में ये खबर आग की तरह फैैल गयी लेकिन परिवारजनों को इसकी भनक नहींं थी । फिर ग्राम पंचायत सरपँच द्वारा उनके बड़े भाई प्रेम शंकर को फोन करके बताया कि शोभालाल की दुबई में इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह खबर मिलने के बाद परिवार के लोग रोने लगे। शोभालाल का सयुंक्त परिवार है। उनके बड़े भाई के अलावा माता पिता एवंं पत्नी व 3 लड़के जो बड़े भाई सभी साथ में रहते हैैं । शोभालाल की कमाई से परिवार का भरण-पोषण हो रहा था। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव के लोगों को जब इस बात का पता चला तो वह भी मृतक के दरवाजे पर पहुंच गए और दुख जताया। अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखोंं का पहाड़ टूट पड़ा।
परिवार सदस्य ने बताए हालात, आखिरी बात 3 मई को हुई :
मृतक शोभालाल के बड़े भाई के लड़के कपिल पुष्करणा ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि शोभालाल से आखिरी बार 3 मई को बात हुई थी। इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी हल्की सर्दी जुकाम से तबीयत खराब हो गई है डॉक्टर को दिखाने हॉस्पिटल जा रहा हूं। उसके बाद ना तो उनका फ़ोन आया और ना फ़ोन लगा। फिर अचानक 10 दिन बाद बुधवार को उनके इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली और कहा की उनका दाह संस्कार दुबई में ही किया गया है। शव परिवारजनों को नही सौंपा गया। फिर हिन्दू धर्म के अनुसार सांकेतिक क्रियाक्रम की प्रकिया पूरी की गई।
शव नहींं सौंपा , कोरोना से मौत की आशंका: अमूमन किसी भारतीय की मौत विदेश में हो जाने पर मृतक का शव कुछ दिनों में सही परिवारजन सदस्यों को सौंपने हेतु प्रकिया के तहत भारत भेजा जाता है। लेकिन मृतक शोभालाल का शव भारत ना भेजकर दुबई में ही शव का दाह संस्कार किया गया। इसके मौत का कारण कोरोना संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।
Updated on:
14 May 2020 05:35 pm
Published on:
14 May 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
