29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch : यहां तनाव के बीच बन्द रहे बाजार, दिनभर चला धरना प्रदर्शन

वल्लभनगर में शीतला माता मंदिर के पास स्थित भूखंड पर कब्जे को लेकर कस्बे में माहौल गरमाया रहा। भूखंड से कब्जा हटाने की मांग पर व्यापार मंडल ने दिनभर बाजार बंद रखकर उपखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। माहौल बिगड़ने की आशंका पर वल्लभनगर, मावली, डबोक, खेरोदा, भींडर थानों का पुलिस बल तैनात रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
JCB Ki Khudai : JCB Ki Khudai Viral Meme And JCB Khudai Video

JCB Ki Khudai Video : अलवर में JCB की खुदाई देखने पहुंचते हैं सैकड़ों लोग, खेत में सोना दबा होने की सूचना पर JCB से खुदवाया, घंटों खुदाई देखते रहे लोग

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर.वल्लभनगर में शीतला माता मंदिर के पास स्थित भूखंड पर कब्जे को लेकर कस्बे में माहौल गरमाया रहा। भूखंड से कब्जा हटाने की मांग पर व्यापार मंडल ने दिनभर बाजार बंद रखकर उपखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। माहौल बिगड़ने की आशंका पर वल्लभनगर, मावली, डबोक, खेरोदा, भींडर थानों का पुलिस बल तैनात रहा। भूखंड से कब्जा हटाने की मांग पर व्यापार मंडल ने विरोध जताते हुए सुबह से ही बाजार बंद रहे। लोगो ने प्रशासनिक रवैये को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। वल्लभनग- मावली रोड पर धरने पर भी बैठ गए। सीआई महिपाल सिंह देवड़ा ने ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन ग्रामीण धरने पर ही बैठे रहे। इसके बाद उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने कलेक्टर को हालात से अवगत कराया तो कलेक्टर ने भिंडर पंचायत समिति के विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत को मौके पर भेजा।

यह था मामला
सार्वजनिक प्याऊ के पास एक व्यक्ति ने पूर्व में भूखंड आवंटन करवाने के लिए आवेदन किया था पंचायत में नियमानुसार डीएलसी रेट से 61 हजार रुपये जमा करवाए। इस की पत्रावली ग्राम पंचायत कार्यालय में है। इसके बाद व्यक्ति की ओर से भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए एसडीओ को ज्ञापन दिया प्रशासन की ओर से अनदेखी होने पर व्यापार मंडल ने उग्र प्रदर्शन किया।

पंचायत में दो दिन बाद बैठक में होना था निर्णय
तहसीलदार संदीप अरोड़ा सहित अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता की तो ग्रामीण भूखंड पर निर्माण हटवाने की मांग पर अड़े रहे। ग्राम पंचायत में 12 जुलाई को बैठक कर फैसला करने पर सहमति बनी इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण हटाया गया।

Story Loader