
बन्द हो गए शक्तिनगर के बाजार, व्यापारी सड़कों पर
उदयपुर . हैदराबाद और टोंक में बलात्कर व हत्या की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को शक्तिनगर व्यापार संघ की ओर से व्यवसाय बंद रखकर रैली निकाली गई। दोपहर 2 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रहे। इससे पहले 12 बजे व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर कलक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। संघ अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मंगवानी ने बताया कि देहलीगेट चौराहा पर मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया गया। एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
इधर, एनएसयूआई की ओर से कैंडल मार्च किया गया। डॉ. प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश सचिव शाहिद हुसैन ने बताया कि इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह कच्छावा, सचिव गुलाम अहमद, कृष्णा कुशल प्रताप सिंह, पप्पू यादव, अभिषेक बच्चन, सौरव मौजूद थे।
बैठक में चर्चा
महादेव सेना की बैठक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय व्यायामशाला में हुई। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि हैदराबाद की घटना को लेकर आक्रोश जताया गया। संयोजक राजेन्द्र सिंह भाटी, कैलाश वर्मा, संजय, रोनक सिंह, बलवंत सिंह, शंकर सिंह मौजूद थे।
Published on:
06 Dec 2019 02:21 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
