
मावली क्षेत्र के गांव में बालिका से बलात्कार और हत्या के मामले में लोगों का आक्रोश जारी है। मामले को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन हुआ, वहीं कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया। दूसरी ओर विभिन्न संगठनों की पहुंच गांव तक रही।
एससी-एसटी-ओबीसी व अन्य संगठनों की बैठक राणा पूंजा सर्कल रेती स्टैण्ड पर बाबूलाल घावरी की अध्यक्षता में हुई। मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैण्डल मार्च निकाला गया। संचालन पीआर सालवी ने किया। तीरथसिंह खेरालिया, गणेशलाल रायकवाल, सुख सम्पत बागड़ी, कुन्दन खोखावत, रोशन मेघवाल, रक्षित परमार, मोहनलाल सालवी, ओमप्रकाश मेघवाल, हेमेंद्र मेघवाल, अर्जुन सोनवाल, सुरेश मीणा, शांतिलाल मेघवाल, अंकेश मीणा मौजूद थे।
इधर, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिला मंत्री कमलेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह भाटी ने उपखंड अधिकारी बडग़ांव रमेश बहेडिया को ज्ञापन देकर आक्रोश जताया। अशोक मीणा, गजेंद्र शर्मा, जयसिंह राठौड़ मौजूद थे।
कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मुस्लिम युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। मुस्तफा शेख ने बताया कि आरोपी ने जिस तरह से 9 साल की मासूम के साथ बलात्कार, हत्या और शव के टुकड़े किए, हालात झकझोर देने वाले हैं। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस दौरान सोहेल खा, नईम शेख, सरफराज रंगरेज, अहमद खान, शेर खान, माजीद खान, साहिल, हसनैन आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Apr 2023 02:19 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
