
27 वें राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी दंगल में बॉलीवुड फिल्मों 'दंगल-सुल्तान' में रैफरी की भूमिका निभाने वाले इंदौर के वीरेन्द्र निश्चित भी आए हैं। वे वास्तव में रैफरी हैं और इस दंगल में कई मैचों में रैफरी हैं।
दो राज्यों के कई जिलों से कुल 323 पहलवानों में 43 महिला पहलवानों के लिए इंदौर से आए वीरेन्द्र एेसे रैफरी हैं जिन्होंने गत वर्ष कुश्ती पर बनी बॉलीवुड फिल्मों 'दंगल' और 'सुल्तान' में रूपहले पर्दे पर यही भूमिका अदा की।
पूर्व चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भी
लेकसिटी में इस बार कुश्ती दंगल का आकर्षण बनें हैं गत वर्ष तुर्की में आयोजित वल्र्ड स्कूल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले झुंझनूं के आमीन और सिल्वर पदक जीतने वाली ब्यावर की ज्योति सिसोदिया। इनके अलावा चार पूर्व चैंपियन उर्वशी राजपूत (भीम) ओमाराम (बीकानेर) अजहरूद्दीन (अलवर) और बबलू गुर्जर (भीलवाड़ा) इस मर्तबा भी मुकाबलों की होड़ में अपने-अपने भाग्य आजमा रहे हैं।
Published on:
04 Mar 2017 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
