19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत

दो बार पहले भर चुका है पानी, अब बेतरतीब नाले ने बढ़ाई लोगों की चिंता  

2 min read
Google source verification
,

मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत,मेरा शहर मेरा मुद्दा- वार्ड-19 : कॉलोनी में पानी भरने का समाधान बना मुसीबत

उदयपुर. नगर निगम के बेतरतीब काम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड-19 से निकल रहे बरसाती नाले के कारण वर्ष 2006 और 2011 में दो बार कॉलोनियों में पानी भर चुका है। गत दिनों नगर निगम द्वारा नाले के सुदृढ़ीकरण किया गया। इसके तहत नाले की गहराई बढ़ाने की बजाय इसके किनारों पर दीवार बनाकर ऊंचा कर दिया गया। इससे लोगों को आने जाने में तो परेशानी हो ही रही है। कॉलोनी में फिर से पानी भरने की समस्या खड़ी होने की चिंता भी सताने लगी है। राजस्थान पत्रिका के मेरा शहर मेरा मुद्दा कार्यक्रम के दौरान इस समस्या के साथ ही अन्य कई समस्याएं सामने आई।

लोगों ने यह कहा- राजेश चौबीसा ने बताया कि कॉलोनी में प्रवेश के मार्ग पर बरसाती नाला हैं। इसे बिना सोचे समझे ऊंचा कर दिया गया है। इससे बनी रैंप से कार भी नीचे से टकराती है।- पुरुषोत्तम गहलोत ने बताया कि अंबे कॉलोनी के पीछे हाउसिंग बोर्ड की खाली जमीन पड़ी है। यहां बारिश में पानी भर जाता है। इससे घरों के फर्श धंसने लगे हैं।

- प्रवीण भटनागर ने बताया कि नाला तीन से चार फीट ऊंचा किया गया है। इससे बिजली के तार नीचे आ गए हैं। वहीं पैनल जगह-जगह खुले पड़े होने से हादसे की आशंका है।- प्रवीण जैन ने बताया कि बरसाती नाले में गंदे पानी के नाले जोड़े हुए हैं। इसकी ऊंचाई बढ़ा दी लेकिन नालों को ऊपर नहीं किया ऐसे में बहाव बढ़ने पर गंदा पानी रिवर्स घरों में आएगा।

- जतीश शर्मा ने बताया कि कई घरों के पास से बिजली के तार गुजर रहे हैं। कुछ जगह बिजली के खंभे सड़क के बीच में भी है। खंभे व्यवस्थित करके केबल डालने की आवश्यकता है।- मनन शर्मा ने बताया कि बरसाती नाला कहीं चौड़ा और कहीं संकड़ा है। ऐसे में तेज बारिश के दौरान पानी की निकासी में भी परेशानी होती है। इसे सही तरीके से बनवाने की आवश्यकता है।

- पुष्पा गहलोत और मोना ने बताया कि वार्ड में आवारा पशुओं के साथ ही स्ट्रीट डॉग की समस्या है। कई बार डॉग्स ने बच्चों को काट भी लिया है। पशुओं को बार-बार भगाने के बावजूद फिर आ जाते हैं।ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में भागवत सिंह चौहान, गौरी शर्मा, भावना चौबीसा, नेहा शर्मा, सीमा, शकुंतला सहित कई लोग मौजूद रहे।