12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Merry Christmas: देर रात जन्मे प्रभु यीशु, बधाइयां और आराधना कर मनाई खुशियां

उदयपुर. शहर के विभिन्न चर्च में रविवार को क्रिसमस से पूर्व मध्यरात्रि को भगवान यीशु का जन्म हुआ।

2 min read
Google source verification
Merry Christmas: the birth of Jesus Christ udaipur

उदयपुर . शहर के विभिन्न चर्च में रविवार को क्रिसमस से पूर्व मध्यरात्रि को भगवान यीशु का जन्म हुआ। इस उपलक्ष्य में मसीही समाज के बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे और आराधना की। मध्यरात्रि में प्रभु के जन्म की खुशियां मनाई गईं। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी, केक खिलाए। इधर, क्रिसमस पर्व सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इससे एक दिन पूर्व मध्यरात्रि को प्रभु यीशु के जन्म को लेकर चर्च में विशेष आराधना के साथ खुशियां मनाई गई। शहर के शेपर्ड मेमोरियल चर्च , राजस्थान पेंटीकोस्टल चर्च, ऑवर लेडी ऑफ फातिमा केथेड्रल चर्च, अपोस्टोलिक क्रिश्चियन असेम्बली चर्च, कलवरी कवीनेंट चर्च, सीएफआई चर्च, चर्च ऑफ गॉड, डिवाइन चर्च सहित करीब तेरह चर्च में विशेष आयोजन हुए।


चर्च में रात 11 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो गए, जो देर रात तक जारी रहे। ऑवर लेडी ऑफ फातिमा केथेड्रल चर्च के मुख्य याजक बिशप देवप्रसाद गणावा ने ईसा मसीह के जन्म को धरती पर शांति के आगमन का प्रतीक बताया। फादर पॉलसन ने बताया कि रात के आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।


आज ये आयोजन
सुबह 9 से 10 बजे तक शहर के सभी चर्च में मुख्य आराधना होगी। लगभग दो घंटे की आराधना के बाद लोग एक-दूसरे को बधाइयां देंगे। रिश्तेदारों और परिचितों से मिलने जाएंगे और एक-दूसरों को उपहार और मिठाइयां भेंट करेंगे।


साइकिल वाले सांता ने दिए उपहार
क्रिसमस के उपलक्ष्य में उदयपुर चैंज साइकलिंग गु्रप की ओर से रविवार को विशेष सांता साइकलिंग राइड की गई। यह साइकलिंग गु्रप प्रत्येक रविवार को 70 से 100 किमी की साइकलिंग करता है। गु्रप संचालक नितेश टांक ने बताया कि रविवार सुबह 14 साइकलिस्ट ने विशेष सांता की वेशभूषा में रामपुरा से होते हुए सिसारमा, नाई, नोरा, उन्दरी तक करीब 60 किमी साइकलिंग की। गांवों के बच्चों को पेंसिल, रबड़, स्टेशनरी व चॉकलेट्स बांटी।


क्रिसमस संग नववर्ष
क्रिसमस और नववर्ष के स्वागत के लिए फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल सीनियर सेकण्डरी स्कूल में विविध कार्यक्रम हुए। इसमें नन्हे-मुन्नों ने ईशु के जन्म से संबंधित झलकियों के मंचन के साथ इंग्लिश-हिंदी में समूहगान तथा शहर के पेन्टिकोस्टल चर्च की केरोल पार्टी ने प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गईं।


स्पर्धाओं के विजेता
बेस्ट कॉस्ट्यूम विद्यार्थी में निकेत कुमावत व योगिता प्रजापत (नर्सरी-केजी), मोक्षित मोजावत व धनन्जय सिंह (पहली से तीसरी), जिशांत शाह व विशाखा पालीवाल (चौथी-पांचवीं), फेजल हुसैन व तनीशा निमावत (छठी से आठवीं), सत्यम साहू, साक्षी गहलोत व फिजां हुसैन (9वीं से 12वीं), बेस्ट कॉस्ट्यूम टीचर्स में ज्योति पूर्बिया, प्रगति हेनरी व प्रियंका पंचोली ने बाजी मारी। रीमा शर्मा, डिम्पल श्रीमाली ने बेस्ट ऑल राउण्डर खिताब पाया। प्रबंध निदेशक संदीप सिंघटवाडिय़ा, प्रधानाचार्य डॉ. मधु योगी व नेपाल का प्रतिनिधि मंडल आदि मौजूद थे।


बच्चों हो जाओ तैयार, आज आपके घर आएगा सान्ता क्लॉज
उदयपुर. एम स्क्वायर इवेनट कम्पनी की ओर से सोमवार से दो दिवसीय क्रिसमस पर्व पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बच्चों को अपने घर पर तैयार रहना होगा। सान्ता क्लॉज घर आकर उपहार देगा। एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि सोमवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 95 एफएम तडक़ा के आरजे अंकित और सान्ता क्लॉज शहर के विभिन्न घरों पर जाकर डोर बेल बजाएंगे। बच्चों को चोकलेट और उपहार देंगे। दूसरे दिन मंगलवार को हर उम्र वर्ग के पुरुष-महिला और बच्चे घर से सान्ता क्लॉज की पेन्टिंग बनाकर ला सकते हैं। पेंटिंग अशोका बेकरी पर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जमा करानी होगी। प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को पुरुस्कृत किया जाएगा। आयोजन में रेडियो पार्टनर 95 एफएम तडक़ा है।