
,,
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आयोजन 11 अप्रेल से होगा। इस दौरान विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसके जरिए लोक कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन होगा, जिससे देश-विदेश के पर्यटक रूबरू होंगे। मेवाड़ महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
एडीएम द्विवेदी ने आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों, होटल्स एवं अन्य संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए। उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव के दौरान 11 अप्रेल को सायं 4 से 6 बजे तक शहर में विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी गणगौर घाट पहुंचेंगी। 6 से 7 बजे तक बंशी घाट से गणगौर घाट तक रॉयल गणगौर की सवारी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा। 10 अप्रेल को 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल के लिए राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता होगी, वहीं 11 से 13 अप्रेल को गोगुन्दा में ग्रामीण हाट बाजार के साथ सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा।
विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को मिलेगा मंच
महोत्सव के दौरान विशेष सजावट, आतिशबाजी, सांस्कृतिक संध्या, शाही गणगौर की सवारी, विदेशी युगल प्रतियोगिता, रोशनी व्यवस्था आदि आकर्षण होंगे। इसके अलावा अभिनव पहल के तहत इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा विशेष योग्यजन और आर्थिक रूप से अशक्त विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को भी मंच प्रदान किया जाएगा, जिन्हेंं उनकी प्रस्तुतियों पर पर्यटन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, गणगौर की विभिन्न समाज की सवारियों को भी नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, इसमें प्रथम रहने वाली सवारी को 51 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाली सवारी को 25 हजार तथा तृतीय स्थान को 15 हजार रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
आयोजन के दौरान मतदाताओं को करेंगे जागरूक
एडीएम सिटी ने मेवाड़ महोत्सव के तहत शहर एवं गोगुंदा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आने वाले दर्शकों एवं आम जनों को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा है।
Updated on:
10 Apr 2024 11:06 pm
Published on:
10 Apr 2024 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
