
रेल विकास और सुविधा विस्तार के लिए मेवाड़ को मिले 117 करोड़
केंद्र सरकार के आम बजट के साथ ही रेलवे की ओर से बजट जारी किया गया है। रेलवे की ओर से सार्वजनिक की गई पिंक बुक में उत्तर-पश्चिम रेलवे को कई मदों में बजट मिला है। इसके तहत मेवाड़ में रेल विकास के लिए 117 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इससे जहां मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज के काम में तेजी आएगी, वहीं उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ के बीच कई तरह के सुधार कार्य होंगे।
किस मद में कितना बजट मिला
- अजमेर-चित्तौडग़ढ़-उदयपुर (300 किमी) उदयपुर-उमरड़ा (11 किमी) तक विस्तार और मावली-बड़ीसादड़ी (82.01 किमी) के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके लिए 90 करोड़ 50 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
- मेवाड़ और मारवाड़ को बड़ी लाइन से जोडऩे के लिए मारवाड़-मावली (152 किमी) के लिए 20 करोड़ 05 लाख रुपए दिए गए है।
- उदयपुर सिटी बड़ी लाइन ए-श्रेणी के लिए 5.85 करोड़ की दुर्घटना सहायता रेलगाड़ी दी गई है।
- चितौडग़ढ़-उदयपुर शहर टीआरआर एकल 10.695 किमी और आइएसडी 10.695 किमी के लिए 50 लाख रुपए दिए गए हैं।
- उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- मावली-मारवाड़ के बीच रेलवे संचालन संबंधी अन्य तकनीकी कार्यों के लिए 5 करोड़ का बजट दिया गया है।
- मावली से मारवाड़ के बीच रेलवे संचालन संबंधी अन्य तकनीकी कार्यों के लिए एक लाख रुपए बजट दिया गया है।
राजस्थान को रिकार्ड 9532 करोड़ का बजट
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश के रेल अधिकारियों को बताया कि राजस्थान में अभी तक रिकार्ड 9532 करोड़ बजट का आवंटन किया गया है। यह वर्ष 2009-14 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ की तुलना में 14 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान में रेल विकास को गति मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के बजट में 8636.85 करोड़ बजट आवंटित किया गया है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 28.44 प्रतिशत अधिक है।
सुरक्षा पर खर्च होंगे 1156 करोड़
इस वर्ष सुरक्षा के लिए 1156 करोड़ अधिक बजट का प्रावधान किया है। ट्रैक नवीनीकरण के लिए 520 करोड़, रेलवे समपारों पर रोड ओवरब्रिज, अण्डरब्रिज के लिए 454 करोड़, टक्कररोधी प्रणाली के लिए 150 करोड़ बजट में प्रावधान है। सिग्नल व दूरसंचार के लिए 464 करोड़, समपार फाटकों के लिए 31 करोड़ बजट दिया है। यात्री सुविधाओं के लिए 923 करोड़, स्टेशनों के पुनर्विकास पर 550 करोड़ दिए हैं। नई लाइनों के लिए 862 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 133 करोड़, दोहरीकरण के लिए 340 करोड़ बजट दिया है।
परामर्शदात्री समिति की बैठक में चर्चा
अजमेर मंडल पर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति प्रबंधक व अध्यक्ष राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने शुरुआत की। यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए चर्चा की गई। बैठक में उदयपुर से सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर जयेश चंपावत शामिल हुए।
Published on:
05 Feb 2023 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
