
मेवाड़ की बेटी ने बढ़ाया मान, मानवी सोनी लाई सोना, दो पॉइन्ट से चूकी विश्व रिकॉर्ड से
उदयपुर. मेवाड़ की बेटी मानवी सोनी ने सोना हासिल किया है। उत्तरी अमरीका के लीमा देश की पेरू सिटी में चल रही जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में मानवी ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप में पहले उदयपुर की आत्मिका गुप्ता ने 10 मीटर टीम व मिक्स टीम में रजत पदक हासिल किया। कोच जितेन्द्र सिंह मायदा ने बताया कि मानवी ने इसी वर्ष स्टेट, प्री नेशनल, मावलंकर और नेशनल में स्वर्ण पदक जीता है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार गोल्ड मेडल जीतकर गोल्डन गर्ल बन चुकी है।
------
डबल ट्रेप में जीती
मानवी सोनी ने डबल ट्रेप प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। पहले उदयपुर व बाद में उसने जयपुर जगतपुरा पर शशिकांत शर्मा से ट्रेप शूटिंग सीखी।
------
पिता दीपक सोनी व मां दीपमाला सोनी ने बताया कि बेहद खुशी हुई है। हम इसका लाइव स्कोर देख रहे थे। कोच शशिकान्त शर्मा ने पहले जानकारी दी और बाद में उसका फोन आ गया था। सोनी ने बताया कि बेहद संघर्ष के साथ उसकी शुरुआत हुई, लेकिन उसने हार नहीं मानी, पहले निशाना नहीं लगता था, लेकिन अब तो उसका निशाना सटीक बैठने लगा तो वह अब पीछे मुड़ कर नहीं देख रही।
------
वल्र्ड रिकॉर्ड से दो पॉइन्ट चूकी
मानवी ने बताया कि वह केवल दो पॉइन्ट से वल्र्ड रिकॉर्ड से चूक गई। विश्व रिकॉर्ड 107 का है, जबकि मानवी के पॉइन्ट 105 थे। उसे स्वर्ण जीतने की खुशी तो थी, लेकिन उसे गम भी था कि वह विश्व रिकॉर्ड नहीं बना पाई।
Published on:
10 Oct 2021 09:00 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
