
प्रशांत डोडिया/ उदयपुर . पधारो म्हारे देश के तहत स्थानीय एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी व देशी सैलानियों के मेवाड़ की धरती पर पांव रखने के साथ ही अब इनको नजर आएगी यहां की कलाकृति। एयरपोर्ट निदेशक कार्यालय ने इस पर काम करने की शुरूआत कर दी है। इस पर्यटन सीजन में आने वाले पर्यटकों को हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही मेवाड़ के इतिहास ,यहां की झीलों के बारे में तथा यहां की संस्कृति की कलाकृति देखकर अभिभूत हो जाए।
देश के कई एयरपोर्ट पर वहां की संस्कृति व इतिहास की जानकारी देने वाले इस तरह के कार्य हो चुके हैं। अब लेकसिटी के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर भी इस पर काम शुरू होने की कवयाद शुरू हो गई है। पर्यटन के इस साल के सीजन में उदयपुर के एयरपोर्ट पर अब यह नया लुक नजर आएगा। स्थानीय एयरपोर्ट निदेशक कार्यालय ने इसके लिए कला व संस्कृति से जुड़े सरकारी व अद्र्व सरकारी कार्यालय व संस्थान एवं इस पर कार्य करने वाले कलाकारो से सलाह व मार्गदशक करने के लिए महाराणा प्रताप एयरपोर्ट कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
इनका कहना है..
एयरपोर्ट पर यहां की कला संस्कृति से जुड़ी आर्ट को लगाने के कार्य किया जाना है। इसके लिए जो इससे जुड़ा हुआ कलाकार व संस्था आएगी उनसे सलाह कर बजट के आधार पर कार्य शुरू किया जाएगा।
कुलदीप सिंह ऋषि निदेशक डबोक एयरपोर्ट उदयपुर
उदयपुर सहित 10 और एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज में स्टैंप नहीं
उदयपुर,पुणे रांची समेत देश के 10 और एयरपोर्ट ने फैसला किया है कि वे जल्द ही घरेलू यात्रियों के हैंड बैगेज में स्टैंप नहीं लगाएंगे। अमृतसर, चंडीगढ़, वाराणसी, डिब्रूगढ़, नागपुर सहित देश में 17 एयरपोर्ट हैंड बैगेज पर स्टैंप नहीं लगाएंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर यह सुविधा 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
Updated on:
06 Oct 2017 06:06 pm
Published on:
06 Oct 2017 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
