8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जापानी तकनीक से उदयपुर में उगा दिए मिनी फॉरेस्ट, प्रि‍यंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर की सराहना

युवाओं की टीम ने डीईओ ऑफिस, डाइट समेत 5 जगहों पर विकसित किए जंगल, हरियाली के इस प्रयास की बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने की सराहना

2 min read
Google source verification
deo_office_after.jpg

उदयपुर. जापान की मियावाकी पद्धति से उदयपुर के युवाओं ने उदयपुर शहर में 5 मिनी फॉरेस्ट विकसित किए हैं। युवाओं की टीम ने शहर को इस तकनीक से हरा-भरा बनाने के लिए 2 साल पहले मुहिम शुरू की। आज उदयपुर शहर की 5 जगहों पर मिनी फॉरेस्ट विकसित हो चुके हैं और हरियाली की मिसाल भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं युवाओं के इस प्रयास की सराहना बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर की है।


50 पैतृक प्रजातियों के 3000 पौधे रोपे

शहर के पुकार फाउंडेशन के युवा सदस्यों ने हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर के गोवर्धन विलास क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (माध्यमिक) मुख्यालय, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान समेत पांच अन्य मिनी फॉरेस्ट विकसित किए हैं। इसके तहत इन युवाओं ने अरावली पर्वतमाला के 50 पैतृक प्रजातियों के 3000 पौधे आमजन के सहयोग से रोपे। साथ ही में उनके रखरखाव पर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है। भुवनेश ओझा ने बताया कि जापानी तकनीक मियावाकी विधि द्वारा 100 वर्ग मीटर के छोटे स्थान पर भी 40 स्थानीय प्रजातियों के 350 से अधिक पौधे लगा कर मात्र 2 वर्ष में मिनी फॉरेस्ट तैयार किया जा सकता है। उन्होंने ये ही तकनीक काम में लेते हुए मिनी फॉरेस्ट विकसित किए हैं। उदयपुर के अलावा भुवनेश और उनकी टीम ने चंडीगढ़, चाकसूं, खेजड़ली आदि कई जगहों पर भी ऐसे फॉरेस्ट विकसित किए हैं।

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर उदयपुर के युवाओं की दी मिसाल
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, फार्म हाउस, घरों के चारों ओर मियावाकी विधि से लगाए गए वनों के बारे में बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विस्तृत जानकारी देते हुए इन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए स्टोरी के रूप में हाल हीसाझा किया गया है। साथ ही उदयपुर के इन युवाओं की मिसाल देकर की और इनसे लोगों को प्रेरित होने के लिए कहा।