23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MKM Football Tournament : हनुुमानगढ़़ की टीम ने 6 गोल से महू को रौंदा, video

मंगलवार दोपहर 3 बजे से डीएफ ए हनुमानगढ़ और राइजिंग स्टार क्लब महू के बीच मैच खेला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
mkm football

MKM Football Tournament Live : हनुुमानगढ़़ की टीम ने मध्यांतर तक चार गोल दाग कर बनाया महू पर दबदबा

सत्‍यनारायण सेन/जावरमाइंस. मोहन कुमार मंगलम 41वीं अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियेागिता का आगाज सोमवार को जावरमाइंस के जावर स्टेडियम में हुआ। दस दिवसीय प्रतियोगिता के पहले मैच में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया मुम्बई ने पांच गोल करके रॉयल स्पोट्र्स छत्तीसगढ़ की टीम पर जीत हासिल की। मंगलवार दोपहर 3 बजे से डीएफ ए हनुमानगढ़ और राइजिंग स्टार क्लब महू के बीच मैच खेला गया। हनुमानगढ़ का दबदबा मैच आरंभ से ही रहा। हनुमानगढ़ के खिलाड़ी आक्रामक तरीके से खेलते हुए एक के बाद एक गोल करते हुए मध्यांतर तक चार गोल दागकर अपनी टीम को 4 गोल की बढ़त दिलाई रखी। मध्यांतर के बाद खेल में हनुमानगढ़ ने मऊ को 18 मिनट में एक गोल और कर 5 गोल की बढ़त बना ली जिसे उतारना मऊ के लिए चुनौती भरा हो गया। मऊ की टीम बचाओ मुद्रा में खेल रही हैै तो वहीं, हनुमान की टीम ने मौका नहीं गंवाते हुए मैच के तीसरे मिनट में छठांं गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हनुमानगढ़ ने 6 गोल से जीत हासिल की। बुधवार को शाम 3:00 बजे डीएफ ए उदयपुर व नीमच के बीच में मुकाबला होगा।