19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

विधायक ने शिविर में कराई गोद भराई

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर में पहुंची प्रीति शक्तावत

Google source verification

गींगला. (उदयपुर). वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में जीतने के बाद पहली बार नवनिर्वाचित विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत कुराबड़ पंचायत समिति क ी बोरी ग्राम पंचायत के प्रशासन गांवों के संग शिविर में पहुंची। जहां एक एक विभाग के अधिकारी, कार्मिक से मिल कर प्रगति और योजनाओं की जानकारी ली वही ग्रामीणों से रूबरू होते हुए समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग को उचित निर्देश दिए।
गिर्वा एसडीएम अर्पणा गुप्ता , विकास अधिकारी अर्जुन सिंह के सानिध्य में आयोजित शिविर में ७१ पटटे वितरित किए गए। वही पीएम आवास के तहत ३३ स्वीकृतिया जारी की गई। जन्ममृत्यु के ३८, पेंशन ११, पालनहार के ४ प्रकरण निपटाए गए। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा १९५ खाता शुद्धिकरण, १२७ राजस्व प्रतिलिपिया, १७० जाति मूल निवास प्रमाण पत्र ६ सहमति खाता विभाजन, १० रास्तों के प्रकरण, ३६ सीमाज्ञान, ०२ आबादी विस्तार व ३ राजकीय भूमि आरक्षण के प्रकरण शिविर में निपटाए गए। शिविर में प्रधान कृष्णा मीणा, नेता प्रतिपक्ष नवल सिंह चुण्डावत, देहात महासचिव दिलीप जारोली, जिपस मदन सिंह कृष्णावत, थानाधिकारी अमित कुमार, नायब तहसीलदार मोहनलाल, सरपंच लीलादेवी, उपसरपंच हरजीलाल पटेल, यशवंत सिंह जगत, प्रेमचंद पटेल आदि मौजूद रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिविर में गोद भराई और अन्न प्राशन करवाया गया। इस दौरान नवजात बच्चे का तिलक लगाकर माल्र्यापण के साथ स्वागत किया गया। तो बच्चे को भेंट भी दी। इस दौरान किशोरी बालिकाओं से चर्चा कर उन्हें बेटी बचाओं, बेटी पढाओं की शपथ दिलाई गई और कहा कि बेटी भारत का भविष्य है। किसी भी तरह की समस्या आने पर बालिकाओं को फ ोन नम्बर देकर बताने को कहा। स्कूल में सावर्जनिक शौचालय सुधारने को विधायक ने संबंधित विभाग को कहा।
ये रही खास समस्याएं
राशन डीलरों ने कहा कि पोस मशीन नेटवर्क के अभाव में नहीं चल पाती है। जिससे ४ जी सीम उपलब्ध हो तथा कई गांवों में टावर नहीं है। कमरों की कमी पर विधायक ने दो कमरों का आश्वासन दिया। सडक बनवाने के प्रस्ताव लिए गए। बिजली के १२ प्रकरण निपटाए। आंगनवाडी, स्कूल में चारदीवारी के लिए प्रधान को स्वीकृति निकालने हेतु कहा। ग्राम पंचायत सहायक संघ ने विधायक को नियमितिकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। बम्बोरा से गुडली लेम्पस अलग करने मांग की गई। इससे पूर्व विधायक भीनमाल, राखी व बम्बोरा में वैवाहिक कार्यक्रम में भी पहुंची।