
बोम की बैठक में हंगामा
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय की रविवार को हुई बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न काम करने वाली आईयूएमएस कंपनी के कार्यकलापों का मुद्दा उठा और इस पर जमकर हंगामा हुआ। आखिर में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के निर्णय पर मामला शांत हुआ। अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेपी शर्मा ने की।
बैठक के दौरान प्रो. राकेश्वर पुरोहित ने आईयूएमएस कंपनी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब कंपनी को तीन वर्ष का ठेका दिया गया तो वह ४ वर्ष तक कैसे काम करती रही। उसका एक वर्ष का कॉन्टे्रक्ट नियम विपरीत बढ़ाया गया। ऊपर से कंपनी को फायदा देने के लिए ४ करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाकर ५ करोड़ कर दिया गया। कंपनी को २६ मॉडल पर काम करना था, लेकिन इसने ८ से १० मॉडल पर ही काम किया। नियमानुसार १ लाख से ऊपर का कॉन्ट्रेक्ट निविदा निकाले बिना आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
दरियावसिंह चूंडावत, गवर्नर नोमिनी संजय कश्मीरी और बाला गणपति, विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत, प्रो. राकेश्वर पुरोहित, प्रो. प्रदीप त्रिखा, प्रो. संजय लोढ़ा, प्रो.़ रेणु जटाना, प्रो. आनंद पालीवाल, रजिस्ट्रार हिम्मतसिंह बारहठ, कंट्रोलर सुरेश कुमार जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ये हुआ अनुमोदन
बैठक में डिग्रियों का अनुमोदन किया गया। इनमें ८ चांसलर गोल्ड मेडल, ७४ यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल, ०८ प्रायोजक गोल्ड मेडल देने का अनुमादन किया गया। साथ ही विभिन्न विषयों में पीएचडी करने वाली १६३ फैकल्टी को डिग्री प्रदान करने का अनुमोदन किया गया।
करोड़ों देने के बावजूद नहीं लिया सोर्स कोड
बैठक में आईयूएमएस कंपनी की ओर से किए गए कार्योँ को लेकर भी सवालिया निशान लगाए गए। विश्वविद्यालय से करोड़ों रुपए लेने के बावजूद कंपनी ने सोर्स कोड उपलब्ध नहीं करवाए। एेसे में विश्वविद्यालय को २०१९-२० के लिए कंपनी को ही एएमसी मोड पर देना पड़ा। इसके बदले में प्रतिवर्ष ८० लाख रुपए कंपनी को देने होंगे।
छात्रों का विरोध प्रदर्शन
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रविवार को हुई बोम बैठक के दौरान छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कुशलेश चौधरी, विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग चौधरी, छात्र नेता राकेश सावनसा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
Published on:
02 Dec 2019 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
