
मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए कुल 144 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 30 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के लिए 2 लाख 25 हजार प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। परीक्षा संबंधी समस्त विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। उपकुल सचिव हरकेश मीणा ने बताया कि बीसीए की परीक्षाएं मार्च के तीसरे सप्ताह में होंगी। 29 अप्रेल तक सभी संकायों की परीक्षा पूरी हो जाएंगी। राजकीय अवकाशों को छोड़कर प्रतिदिन दो से तीन पारियों में परीक्षा होंगी।
जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
विश्वविद्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। विद्यार्थियों की समस्या समाधान के लिए इसमें सुबह 6: 30 से शाम 6: 30 बजे तक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी परेशानी को लेकर विद्यार्थी 0294-6500631, 6055631, 6500637 पर संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में संपर्क करने के लिए 0294- 2471010, 2470749, 2811737 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
विवि से होगी निगरानी
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनका लिंकअप विश्वविद्यालय स्थित कंट्रोल रूम से है। विश्वविद्यालय से ही सभी केंद्रों की निगरानी हो सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकल नहीं करने की चेतावनी संबंधी पोस्टर लगवाए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों का उडऩदस्ते जायजा लेंगे।
Published on:
27 Feb 2017 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
