
मेवाड़ में थमा बारिश का दौर, जलाशयों में आवक जारी, 3 फीट हुआ पिछोला का गेज
उदयपुर . तीन दिन से जारी बारिश monsoon rain in udaipur का दौर रविवार को थम गया। दिनभर आसमान में बादल छितराए रहे लेकिन वे बरसे नहीं। बीच में कुछ देर के लिए धूप खिली जिससे उमस पुन: बढ़ गई। इधर, गत दिनों हुई बारिश के बाद नदी-नालों का स्तर घटा है लेकिन जलाशयों में पानी की आवक जारी है। इस बीच, देवास devas प्रथम चरण के अलसीगढ़ alsigarh बांध के गेट खोले गए जिससे शाम तक पिछोला का जल स्तर बढकऱ तीन फीट हो गया। गत 24 घंटों में देवास में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पिछोला Lake Pichola में गत तीन दिन में 4 फीट पानी की आवक हुई। माइनस में चल रहा इस झील का जलस्तर रविवार शाम तक 3 फीट हो गया। देवास प्रथम चरण के अलसीगढ़ बांध का गेज 24 फीट होने के बाद सिंचाई विभाग irrigation department ने रविवार को इसका गेट 6 इंच खोल दिया जिससे टनल के माध्यम से पानी नांदेश्वर Nandeshwar channel udaipur फिडर होते हुए पिछोला तक पहुंचना शुरू हो गया है। गत 24 घंटों में उदयपुर 6, उदयसागर 10, डाया 18, जयसमंद Jaisamand 14, गोगुंदा 11, ओगणा 20, सोम कागदर में 12 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
धूप ने बढ़ाई उमस
शहर में सुबह से घने बादल छाए रहे। कुछ देर के लिए रिमझिम फुहारें गिरी। दोपहर में फुहारों के बीच धूप खिली। कुछ देर के बाद बारिश थम गई और शाम तक धूप-छांव का दौर चला जिससे उमस बढ़ गई।
मदार बड़ा में आया एक फीट पानी
गत 24 घंटों में बड़ी में 4 इंच, मदार बड़ा में 01 फीट, मदार छोटा में 10 इंच, गोवर्धन विलास में 10 इंच, उदयसागर में 4 इंच, मादड़ी बांध में 6 इंच पानी की आवक हुई।
कहां कितना पानी आया
जलाशय... वर्तमान जल स्तर
पिछोला ... 3 फीट
बड़ी ... 8.4 फीट
मदार बड़ा ... 7.1 फीट
मदार छोटा ... 6.3 फीट
गोवर्धन विलास ... 00 फीट
उदयसागर ... 10.1 फीट
देवास प्रथम ... 24 फीट
मादड़ी ... 10.6 फीट
जयसमंद ... 8.2 फीट
मानसी वाकल ... 16.6 फीट
Published on:
12 Aug 2019 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
