
खड्ढे में उतरी बस, 10 से ज्यादा यात्री घायल
गोगुंदा. क्षेत्र से झाड़ोल के लिए रवाना हुई सवारी बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढ़े में उतर गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक सवारियों के घायल होने का समाचार है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोगुंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दी गई। दो गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए भी रैफर किया गया।
हुआ यूं कि दिन में झाड़ोल को रवाना हुई निजी एकाएक अनियंत्रित होकर मजाम गांव के समीप सडक़ किनारे गड्ढे में उतर गई। लोगों का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हुए। तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों ने घायलों को समीपवर्ती चिकित्सलय पहुंचाया। वहीं गंभीर घायल नारो का गुढ़ा निवासी रेखा नंगारची व बाबूलाल को रोगी वाहन १०८ की मदद से उदयपुर रैफर किया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि रोगी वाहन के देर से पहुंची। इस बीच स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। इधर, सूचना पर स्थानीय तहसीलदार विमलेंद्रसिंह राणावत व उपप्रधान पप्पू राणा भी मौके पर पहुंचे और घायलों के बीच उनकी कुशलक्षेम पूछी।
Published on:
16 Oct 2019 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
