उदयपुर

लोकसभा चुनाव में 51 हजार से अधिक वीवीपेट का किया उपयोग, अब भी पूरी तैयारी

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। वहीं इन चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के हिसाब से प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

less than 1 minute read
VVPT

मधुसूदन शर्मा

उदयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। वहीं इन चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के हिसाब से प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मतदान के लिए वीवीपेट की सार संभाल कर कर ली गई है। इस बार भी प्रदेश में 60 हजार से अधिक वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा रिजर्व में भी वीवीपेट रखी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर इनसे काम लिया जा सके। जानकारी के अनुसार 51 हजार 965 वीवीपेट का उपयोग किया गया था। इसके अलावा प्रदेश में कुल 15 हजार 179 वीवीपेट को रिजर्व में रख गया था। प्रदेश में कंट्रोल यूनिट 62 हजार 28 तैयार की गई। जबकि बैलेट यूनिट 64 हजार 348 और वीवीपेट 67 हजार 144 तैयार की गई।

इन जिलों में सर्वाधिक वीवीपेट

जानकारी के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर वीवीपेट तैयार की गई। इसमें पांच जिले ऐसे रहे हैं जहां पर सर्वाधिक वीवीपेट का उपयोग किया गया। इनमें अलवर में 2 हजार 669, जयपुर में 4 हजार 636, जोधपुर में 2 हजार 550, नागौर में 2 हजार 506 और उदयपुर में 2245 वीवीपेट का उपयोग किया गया।

2019 के लोकसभा चुनाव में वीवीपेट की संख्या

जिलेवीवीपेटरिजर्व वीवीपेट
अजमेर1966444
अलवर2697813
बांसवाड़ा1377469
बारां1040286
बाडमेर2194685
भरतपुर1774518
भीलवाडा1935561
बीकानेर1575452
बूंदी900225
चितौडगढ़़1507519
चूरू1562489
दौसा1237387
धौलपुर932284
डूंगरपुर1015291
श्रीगंगानगर1508530
हनुमानगढ़1276434
जयपुर46361004
जैसलमेर616320
जालौर1356366
झालावाड़1147339
झुंझुनूं1770518
जोधपुर2550706
करौली1055298
कोटा1435496
नागौर2506750
पाली1729518
प्रतापगढ़573159
राजसमंद980330
सवाईमाधोपुर967321
सीकर2059545
सिरोही741239
टोंक1105378
उदयपुर2245532
कुल5196515179
Also Read
View All

अगली खबर