
नए रिसर्च, तकनीक विकसित करने पर एमपीयूएटी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ औषधीय एवं संगधीय पादप परियोजना अनुसंधान निदेशालय केन्द्र का 2021-22 अवार्ड प्रदान किया गया है। डाॅ. अरविन्द वर्मा निदेशक अनुसंधान एमपीयूएटी ने बताया कि इस अनुसंधान परियोजना के देश में 26 केन्द्र हैं। एमपीयूएटी को नई अनुसंधान तकनीकों, नए रिसर्च, किसानों को प्रशिक्षण देना एवं तकनीक को किसानों तक पहुंचाने आदि कार्यो के लिए अवार्ड प्रदान किया गया। नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या उत्तरप्रदेश में 7-9 फरवरी तक हुई 31वीं वार्षिक समीक्षा बैठक में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. अमित दाधीच, परियोजना प्रभारी, डाॅ. एमके कौशिक, डाॅ. आरएन बुनकर एवं डाॅ. दीपक राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि एमपीयूएटी में 1980 से कार्यरत अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को पहली बार ये अवार्ड मिला है। कुलपति डाॅ अजीत कुमार कर्नाटक ने इस अवार्ड के लिए परियोजना में कार्यरत पूरे दल को किसानों के हित में अनुसंधान तकनीकें विकसित करने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की ओर से नए अनुसंधान कर एमपीयूएटी को पहचान दिलाने की दिशा में भी काम किया है। इसके अलावा कई तकनीक भी विकसित की है।
Published on:
16 Feb 2024 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
