उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के 17 विद्यार्थियों के दल ने न्यूयॉर्क में अनेक तरह की गतिविधियों को देखा और वहां की तकनीक के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। इस दौरान एमपीयूएटी के छात्रों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद के संबोधित सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा परिसर में उनके संबोधन को सुना। यहां से गए विद्यार्थियों ने सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूर्योक (सीयूएवाई) के ब्रोंक्स कम्युनिटी कॉलेज न्यूयॉर्क अमरीका में एसटीईएम इंटर्नशिप कार्यक्रम में रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर परमिता सेन और प्रोफेसर नील फिलिप से प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रों ने मैनहटन में सौर ऊर्जा संचालित मौसम, वायु गुणवत्ता स्टेशन स्थापित किया। विद्यार्थियों ने वहां की तकनीकी के बारे में भी जानकारी हासिल की। गौतरलब है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से इन छात्रों का चयन किया गया था। इस दौरान वहां बायोडीजल, रासायनिक उपकरण, भूवैज्ञानिक कृषि, सीप रोपण, खाद एवं मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त किया।