20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के आंगन में सोए व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

murder in udaipur आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण, छह घंटे चली बातचीत, आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए हुए तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
घर के आंगन में सोए व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

घर के आंगन में सोए व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

सराडा. (उदयपुर).थाना क्षेत्र अन्तर्गत कलात ग्राम पंचायत में घर के आंगन में सोए एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। तेजीराम (50) पुत्र खातू मीणा निवासी बामणिया कलात ग्राम पंचायत में परिजनों के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। करीब रात्रि 11:00 बजे करीब गांव का फूलशंकर मीणा धारदार हथियार लेकर पहुंचा और तेजाराम के सिर पर वार कर दिया। तेजीराम के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य जाग गए। लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह उन लोगों को चकमा देकर भाग निकला। तेजी राम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सराडा थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित मय जाता मौके पर पहुंचे, जहां से शव को सराडा सीएचसी पर लाया गया। बताया जा रहा है कि युवक से पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा हो चुका है, जिसका गांव के पंचों द्वारा समझौता भी करवाया गया था। घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ कर उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। ग्रामीण व पुलिस प्रशासन के बीच करीब 6 घंटे तक बातचीत के बाद प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसधान शुरू कर दिया है।

मोके पर सरपंच पति धूलाराम जिला परिषद सदस्य केशव लाल, पूर्व सरपंच फूल शंकर, नठारा पंचायत समति सदस्य चतरसिंह पाल गमेती , समाजसेवी जोशीलाल मीणा सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।